यह है सैफ अली खान की दूसरी माँ, जिन्होंने सगी माँ से ज़्यादा दिया एक्टर को प्यार
सैफ अली खान बॉलीवुड की जानी मानी हस्ती हैं। फिलहाल उनकी झोली में काफी फिल्में हैं जिसके चलते वे इन दिनों काफी बिजी हैं। और सावधानी से अपने काम को पूरा कर रहे हैं। वहीं हाल ही में सैफ की माँ शर्मिला का एक पुराना वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें वे सैफ के बचपन के किस्सों को साझा करते हुए दिखाई दे रही हैं। सिर्फ इतना ही नहीं शर्मिला इस इंटरव्यू में सैफ की दूसरी माँ के बारे में भी बात करती हुई दिखाई दे रही हैं।
Then and Now! – Birthday boy, Saif Ali Khan with Sharmila Tagore pic.twitter.com/xvIkMzM2VT
— @zoomtv (@ZoomTV) August 16, 2016
हां आपने सही पढ़ा सैफ अली खान की दूसरी माँ, दरअसल शर्मिला ने बताया कि सैफ के जन्म के बाद वो फिर फिल्मों में व्यस्त हो गयी। ऐसे समय में जब वे अपने बेटे को ज़्यादा समय नहीं दे पाती थी तब सैफ की दूसरी माँ ने ही उनका लालन पौषण किया। तथा उनके हर सुख दुःख की भागीदार भी बनी।
Picture Perfect!: Saif Ali Khan with mother, Sharmila Tagore for a recent ad shoot pic.twitter.com/5R0kUpAohS
— @zoomtv (@ZoomTV) November 8, 2016
शर्मिला के अनुसार उन्होंने सोहा और साबा को तो अपना काफी समय दिया। मगर जब सैफ के जन्म हुआ तब वे काफी व्यस्त थी यही वजह है कि वो अपने बेटे को इतना समय नहीं दे पाई जितना उन्हें देना चाहिए था। ऐसे में सैफ की दूसरी माँ ने ही उनका ध्यान रखा। सैफ की इस दूसरी माँ का नाम मिसेज नूरानी है। जो सैफ के ध्यान अपने बेटे की तरह रखती थी। उन्होंने बताया कि मिसेज नूरानी उस समय सैफी महल नाम से एक स्कूल का संचालन करती थी।
Saif Ali Khan says mom Sharmila Tagore lockdown attitude scares him: ‘She is suddenly saying she has had full life, no regrets’ – bollywood pic.twitter.com/qC0iqksBbs
— King (@King07688888) April 4, 2020
शर्मिला ने बताया की मिसेज नूरानी ने ना सिर्फ बचपन में बल्की सैफ को बड़े होने तक परवरिश दी। वो उनके करियर के हर उतार चढ़ाव में उनके साथ खड़ी रही और उन्हें जब भी जरूरत महसूस हुई उन्हें संभाला। शर्मिला के अनुसार सैफ के हर छोटे बड़े फैसले में उनकी दूसरी माँ यानी मिसेज नूरानी उनके साथ थी।