गरीबी में बीता इस क्रिकेटर का बचपन, अब करोड़पति बना ऑटो ड्राइवर का ये बेटा

गरीबी में बीता इस क्रिकेटर का बचपन, अब करोड़पति बना ऑटो ड्राइवर का ये बेटा

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज के बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज अब दुनिया के नंबर वन गेंदबाज बन गए हैं. ICC ने ताजा वनडे रैंकिंग जारी की है जिसमें ये तेज गेंदबाज पहले स्थान पर काबिजहै. मोहम्मद सिराज ने पिछले 1 साल में शानदार गेंदबाजी की है और आखिरकार उन्हें इसका इनाम मिला है. उन्होंने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को पीछे करके पहला स्थान को हासिल किया. ये पहला मौका है जब मोहम्मद सिराज वनडे फॉर्मेट में नंबर वन बने हैं

मोहम्मद सिराज ने वर्ष 2019 में वनडे में डेब्यू किया था लेकिन कुछ समय बाद वो टीम से बाहर हो गए थे. पिछले वर्ष फरवरी में मोहम्मदसिराज ने इस फॉर्मेट में वापसी की और तभी से टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद गेंदबाज बने हुए हैं. वापसी के बाद से सिराज ने कुल 20 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 37 विकेट हैं. खासतौर पर पावरप्ले में मोहम्मद सिराज हर बड़े बल्लेबाज को परेशान करते दिखाई देते हैं.

अभी हालही में श्रीलंका के खिलाफ हुई 3 वनडे मैचों की सीरीज में सिराज ने 9 विकेट लिए थे. वो श्रीलंकाई बल्लेबाजों पर कहर ढाते हुए दिखाई दिए थे. वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के पहले ही मैच में 4 विकेट हासिल किए थे. ये मैच सिराज के गृहनगर हैदराबाद में खेला गया था. इस सीरीज के बाद सिराज अब कुल 729 रेटिंग अंकों के साथ पहले नंबर पर हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भी 727 अंकों के साथ दूसरे और 708 अंकों के साथ कीवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट अब तीसरे स्थान पर हैं. मोहम्मद सिराज के अलावा मोहम्मद शमी को भी रैंकिंग में बड़ा फायदा मिला है. वो 11 स्थानों की छलांग लगाकर अब 32वें स्थान पर पहुँच गए है

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *