बॉलीवुड के 10 खूंखार विलेन की बेटियों की दुनिया दीवानी, खूबसूरती में देती है अच्छे-अच्छों को टक्कर
बॉलीवुड में फिल्मों को सक्सेस होने के लिए जितना अहम हीरो—हीरोइन को माना जाता है, उतना ही डिपेंड होता है विलेन पर। मजबूत विलेन का रोल कई बार हीरो पर भारी पड़ जाता है। बॉलीवुड में ऐसी फिल्मों की लंबी लिस्ट है जिसके विलेन ने हीरो से ज्यादा फेम पाया, साथ ही लोगों के दिलों में जगह बनाई। कई फिल्मों के विलेन की एक्टिंग को तो कई दशकों बाद भी याद किया जाता है। अब आप सोच रहे होंगे कि हम आज विलेन को इस तरह हीरो के रूप में आपको क्यो बता रहे है। तो आगे आपको बताते है बॉलीवुड के ऐसे 10 विलेंस और उनकी बेटियों के बारे में जो खूबसूरती के मामले में अच्छे—अच्छों को टक्कर देती है।
दरअसल बात यह है कि फिल्मी दुनिया के ये विलेन रीयल लाइफ में तो हीरो है ही, साथ ही इनकी बेटियां भी कम खूबसूरत नहीं है। हम आपको बॉलीवुड के उन 10 खूंखार विलेन और उनकी बेटियों के बारे में बता रहे है। अपने इस आर्टिकल के जरिए आपके सामने उन विलेंस के बारे में बात करेंगे और इसके साथ ही साथ उनकी बेटियों की जानकारी भी आपको देंगे।
1. राज बब्बर इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है राज बब्बर का। राज बब्बर कई सारी बॉलीवुड और पंजाबी फिल्मों में काम कर चुके हैं। बॉलीवुड फिल्मों में उनको नेगेटिव किरदारों के लिए काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। राज बब्बर की बेटी जूही बब्बर भी काफी ज्यादा खूबसूरत है, लेकिन उन्हें कभी भी बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम करने की इच्छा नहीं जताई है, उन्होंने अनूप सोनी से शादी की हुई है।
2. शक्ति कपूर दूसरा नाम आता है शक्ति कपूर का। शक्ति कपूर को बॉलीवुड इंडस्ट्री का सबसे मशहूर विलेन माना जाता है और इनकी बेटी श्रद्धा कपूर भी बॉलीवुड इंडस्ट्री में काफी ज्यादा लोकप्रिय हैं। श्रद्धा कपूर जितनी खूबसूरत है, उतनी ही टैलेंटेड। श्रद्धा ने अपने दम पर बॉलीवुड में एक अलग मुकाम भी हासिल किया है।
3. कुलभूषण खरबंदा दस खूंखार विलेन की लिस्ट में तीसरा नाम है। कुलभूषण खरबंदा का। मिर्जापुर में बाबूजी का रोल निभाने वाले कुलभूषण खरबंदा की बेटी भी रियल लाइफ में काफी ज्यादा खूबसूरत है और उनका नाम श्रुति खरबंदा है जो कि सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।
4. अमरीश पुरी अब बात करते है बॉलीवुड के टॉप या यू कहे टॉपेस्ट विलेन की। जी हां सही सोचा आपने अमरीश पुरी की। अगर कभी भी नेगेटिव किरदारों के ऊपर किताब लिखी जाएगी तो जरूर ही उस किताब की मेन करेक्टर अमरीश पुरी ही होंगे। उन्होंने मोगेंबो, बलवंत राय जैसे अनगिनत नेगेटिव किरदार निभाकर लोगों के बीच काफी ज्यादा लोकप्रियता हासिल की है लेकिन उनकी बैटिंग नम्रता पुरी ने एक्टिंग में आने का बिल्कुल भी नहीं सोचा।
5. अमजद खान फिल्म शोले में गब्बर सिंह का किरदार निभाने वाले अमजद खान को किसी भी परिचय की जरूरत नहीं है। उनकी बेटी अहलम खान भी रियल लाइफ में काफी ज्यादा खूबसूरत हैं और कई सारी मूवीस में दिखाई दे चुकी है।
6. प्राण प्राण को बॉलीवुड इंडस्ट्री का सबसे मशहूर विलेन माना जाता है और उन्होंने कई सारी फिल्मों में नेगेटिव किरदार निभाकर लोगों का खूब मनोरंजन किया है। उनकी बेटी पिंकी सिकंद ने कभी भी बॉलीवुड की ओर रुख नहीं किया और इन दिनों एक बिजनेसमैन के साथ शादी रचा कर अपना जीवन व्यतीत कर रही हैं
7. नसरुद्दीन शाह फिल्म कृष में एक सुपर साइंटिस्ट का नेगेटिव किरदार निभाकर नसरुद्दीन शाह को काफी ज्यादा लोकप्रियता हासिल हुई थी। इससे पहले उन्होंने फिल्म सरफरोश में भी नेगेटिव किरदार निभाया था, उनकी बेटी भी कई सारी बॉलीवुड मूवीज में दिखाई दे चुकी हैं।
8. मैकिंतोश मोहन इन्होंने फिल्म शोले में सांभा का किरदार निभाकर काफी लोकप्रिय हुए थे, वह कई सारी फिल्मों में नकारात्मक किरदार निभा चुकी है, उनकी बेटी मंजरी और विनती बॉलीवुड इंडस्ट्री की लोकप्रिय निर्देशक और निर्माता है।
9. ओम शिवपुरी ओम शिवपुरी भी बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने विलन रह चुके हैं और इनकी बेटी रितु शिवपुरी भी कई सारी फिल्मों में काम करते हुए दिखाई दे चुकी हैं।
10. डैनी डेंजोंगपा लिस्ट में सबसे लास्ट नाम है डैनी डेंजोंगपा का। कांचा चीना और कातिया जैसे नेगेटिव किरदारों को निभा कर फेमस हुए डैनी को आज किसी भी परिचय की आवश्यकता नहीं है। उनकी बेटी पेमा भी बॉलीवुड से दूर रहना ही पसंद करती है।