सारा ने बताई सैफ और अमृता की हरकतें, बोलीं – मेरी माँ हाथ ऊपर कर चीख रही थीं और अब्बा…

सारा ने बताई सैफ और अमृता की हरकतें, बोलीं – मेरी माँ हाथ ऊपर कर चीख रही थीं और अब्बा…

बॉलीवुड फिल्मों की जानी-मानी अभिनेत्री सारा अली खान अपनी फिल्मों के अलावा अपनी मधुर व्यवहार की वजह से खूब सुर्खियां बटोरती हैं. वह बाकी अभिनेत्रियों की तरह घमंडी नहीं हैं. सारा जहां कहीं भी जाती हैं, चर्चा का विषय बन जाती हैं. कुछ ही समय पहले उन्होंने अपने बचपन से जुड़ा हुआ राज फैंस के साथ शेयर किया था. यह राज सारा की मां अमृता और पिता सैफ अली खान से जुड़ा हुआ है. आइए जानते हैं

यह तो सभी अच्छी तरह से जानते ही हैं कि एक समय पर सैफ अली खान और अमृता सिंह एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे. जब यह दोनों एक साथ थे तो खूब मौज मस्ती करते थे. एक बार सैफ अली खान और अमृता सिंह ने अपनी कॉमन फ्रेंड नीलू मर्चेंट के साथ प्रैंक करने की योजना बनाई. यह दोनों नीलू मर्चेंट को डराना चाहते थे. इसी वजह से इस कपल ने अपने चेहरे पर बूट पॉलिश लगाई और नीलू मर्चेंट के कमरे में घुस गए. यह सब कुछ सारा अली खान ने बताया था.

सारा अली खान ने इस किस्से को शेयर करते हुए आगे कहा था- सही मौका देखते ही अब्बाजान ने नीलू मर्चेंट का दरवाजा खोल दिया और मेरी मां अमृता भीतर चली गई. उस समय नीलू अपने पति के साथ काफी गहरी नींद में सो रही थी. जब इन दोनों की नींद खुली तो उन्होंने मां को देखकर काफी जोर से चिल्लाया. नीलू के हस्बैंड ने तो मेरी मां को मार ही डाला होता. उन्होंने गन उठाई और वह मेरी मां को शूट करने जा रहे थे. इतने में मेरी मां ने कहा हाथ ऊपर करते हुए कहा गोली मत चलाना, मैं हूं डिंगी.

सारा अली खान जब यह किस्सा शेयर कर रही थी तब उनकी हंसी नहीं रुक रही थी. उन्होंने कहा कि मुझे तो ये सोचकर ही हंसी आती है कि बूट पॉलिश चेहरे पर लगाकर मेरे पेरेंट्स दिख कैसे रहे होंगे और वो क्या सीन रहा होगा.

खैर सैफ अली खान और अमृता सिंह अब तो पूरी तरह से अलग हो चुके हैं. साल 1991 में इन दोनों की शादी हुई थी जबकि साल 2004 में यह दोनों पूरी तरह से अलग हो गए. सैफ और अमृता की एक बेटी के अलावा एक बेटा भी है जिसका नाम इब्राहिम अली खान है.

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *