सलमान खान को अंकल बुलाना पड़ा भारी ,सारा अली खान को किया फिल्म से बाहर

सलमान खान को अंकल बुलाना पड़ा भारी ,सारा अली खान को किया फिल्म से बाहर

बॉलीवुड के दबंग सुपरस्टार सलमान खान हमेशा चर्चा में बने रहते हैं लेकिन इस बार उनकी चर्चा एक अलग विषय को लेकर के हो रही है सलमान खान भारत के मोस्ट एलिजिबल बैचलर है एवं लोग अक्सर उनसे शादी के बारे में सवाल पूछते रहते हैं !Sara Ali Khan ने लिया Salman Khan से पंगा, भरी भीड़ में दबंग एक्टर को बुलाया अंकल, भाईजान ने फिल्म से किया बाहर –

सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं एवं काफी मजाकिया स्वभाव की है उनका यही आदत उनके लिए मुसीबत बन गया !दरअसल बात यह है कि एक इवेंट के दौरान सारा अली खान ने बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान को कुछ ऐसा कह दिया कि सलमान खान आपे से बाहर हो गए!

दरअसल दुबई में आइफा 2022 समारोह चल रहा था इसमें सलमान खान भी थे और सारा खान भी थी बातों ही बातों में सारा अली खान ने सलमान खान को अंकल कह दिया! अंकल शब्द सुनते ही सलमान खान गुस्से में बेकाबू हो गए और उन्होंने कह दिया है कि अब तुम फिल्म से आउट हो गए!

यह बात सुनते ही सारा अली खान का मुंह उतर गया सारा अली खान सलमान खान को कहती है कि “आप ही ने तो मुझे अंकल कहने को कहा था”!सारा अली खान की इस मासूमियत भरी जवाब को सुनकर वहां मौजूद सारे लोग हंस पड़ते हैं! सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है और लोग का भी मजा ले रहे हैं!

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *