सैफ अली खान इस लड़की के साथ संबंध बनाते हुए पकड़े गए अपने बैडरूम में, यह देख गुस्से से तिलमिला उठी करीना कपूर
बॉलीवुड के नवाब अपने फिल्मों से ज्यादा अपनी निजी लाइफ से जुड़े किस्सों को लेकर चर्चा में रहते है! सैफ अली खान के लिए आज भी कई लड़कियां दीवानी है. फिल्म जगत की एक्ट्रेस भी नवाब खान पर जान छिड़कती है.
एक इवेंट के दौरान सैफ अली खान ने बातों ही बातों में बहुत ही अजीब खुलासा कर दिया. इस दौरान अपनी फिल्म प्रमोशन के लिए वो कई इवेंट में जा रहे थे. इसी दौरान उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़े इस अजीब रहस्य से पर्दा उठाया
सैफ अली खान का लड़कियों में गजब का क्रेज़:सैफ की फीमेल फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है. जिसके चलते वह हमेशा लड़कियों से घिरे रहते हैं. सोशल मीडिया पर भी एक्टर की काफी दीवानी है. सैफ अली खान अपनी जिंदगी के इस उम्र में भी बेहद हैंडसम और चार्मिंग लगते हैं. उन्होंने इंटरव्यू के दौरान बताया एक बार जब करीना के साथ में घर पर थे.
कुछ महिलाएं बिना पूछे सीधे उनके कमरे में चली गई ! यह सब देख दोनों काफी हैरान थे ! लेकिन उन्होंने उन महिलाओं से कुछ नहीं कहा और उन्हें जाने दिया ! महिलाएं सीधा सैफ और करीना के बेडरूम तक पहुंच गई ! वहां जाकर उन्होंने सैफ के साथ पूरे कमरे का जायजा लिया ! बॉलीवुड इंडस्ट्री के यह नवाब लड़कियों में बेहद फेमस रहे हैं ! इसी वजह से इनके घर आई इन महिलाओं ने करीना को नजरअंदाज कर दिया !
सैफ के साथ पूरा घर घूमने लगी. उन्होंने सैफ से कहा कि आप भी यही रहते हो. उन की बातें सुनकर काफी हैरान हुए. उन्होंने बताया कि हमने पहले इन महिलाओं को कभी भी ना देखा था. ना हम इन से मिले थे. हम इस तरह से इन्हें देख काफी हैरत में थे. महिला के इस तरह से सैफ से पूछने के बावजूद भी सैफ अली खान उनसे यह नहीं पूछ पाए कि आप कौन है और यहां क्या कर रही हैं !
एक्टर ने अपना यह किस्सा खुद सबके सामने सुनाया जो बेहद हैरान कर देने वाला था. सोशल मीडिया पर इन दोनों की जोड़ी को लोग काफी पसंद करते हैं. सैफ और करीना ने शादी से पहले कई सालों तक एक दूसरे को डेट किया.और फिर उन्होंने शादी का फैसला लिया ! शादी के बाद दोनों के दो बच्चे हैं . यह सितारे इतने बिजी होने के बावजूद भी अपने बच्चों को समय देना नहीं भूलते है. सोशल मीडिया पर करीना और सैफ अली खान के चाहने वालो की कमी नहीं है.