Bank Holidays: जल्द निपटा लें अपने जरूरी काम, सभी बैंक 15 दिन बंद रहेंगे

Bank Holidays: जल्द निपटा लें अपने जरूरी काम, सभी बैंक 15 दिन बंद रहेंगे

HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)। हर महीने बैंकों में कुछ दिनों की छुट्टियां होती है. अब जून महीना खत्म होने वाला है और जुलाई का महीने शुरू होने वाला है. वहीं जुलाई के महीने में भी कुछ दिन बैंकों की छुट्टियां होने वाली है. ऐसे में जुलाई में बैंक जाने से पहले इस चीज का जरूर ध्यान रखें कि बैंकों की छुट्टियां है या नहीं. जून खत्म होने के साथ ही साल के 6 महीने भी खत्म हो जाएंगे. इसके साथ ही जुलाई में कई सारी छुट्टियां भी आने वाली हैं.

ये भी पढ़ें :सरकार की तरफ से आ गया बड़ा जनता को मिलने वाली है बड़ी राहत पेट्रोल-डीजल के दाम होगी कटौती,जाने आज के रेट

बैंकिंग छुट्टियां जुलाई में आने वाली छुट्टियों पर बैंक भी बंद रहने वाले हैं. जुलाई 2023 में दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार को मिलाकर 15 दिन बैंक बंद रहेंगे. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के दिशानिर्देशों के अनुसार, बैंक सभी सार्वजनिक अवकाशों पर बंद रहेंगे और विशेष राज्य के आधार पर कुछ क्षेत्रीय अवकाश होंगे. क्षेत्रीय अवकाश संबंधित राज्य सरकारों के जरिए तय किए जाते हैं. जुलाई के महीने में 15 बैंक अवकाश होते हैं- पहली छुट्टी 05 जुलाई को गुरु हरगोबिंद जी के जन्मदिन से शुरू होती है और 29 जुलाई को मुहर्रम जैसी अन्य छुट्टियां शामिल है. कुछ राज्यों को छोड़कर भारत के सभी बैंकों पर लागू होती हैं.

ये भी पढ़ें :सोना खरीदने का एक और मौका सस्ता हुआ सोना,जाने आज का रेट

जुलाई में छुट्टियां इस प्रकार से है–

4 जुलाई 2023: रविवार
5 जुलाई 2023: गुरु हरगोबिंद सिंह जयंती (जम्मू, श्रीनगर)
6 जुलाई 2023: एमएचआईपी दिवस (मिजोरम)
8 जुलाई 2023 : दूसरा शनिवार
9 जुलाई 2023: रविवार
11 जुलाई 2023: केर पूजा (त्रिपुरा)
13 जुलाई 2023: भानु जयंती (सिक्किम)
16 जुलाई 2023: रविवार
17 जुलाई 2023: यू तिरोट सिंग डे (मेघालय)
22 जुलाई 2023 : चौथा शनिवार
23 जुलाई 2023: रविवार
29 जुलाई 2023: मुहर्रम (लगभग सभी राज्यों में)
30 जुलाई 2023: रविवार
31 जुलाई 2023: शहादत दिवस (हरियाणा और पंजाब)

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *