Sukanya Samriddhi Yojana :सरकार की तरफ से बेटियों के लिए जबरदस्त योजना,बेटी के 21 साल पूरे होते ही मिलेंगे 65 लाख, जानें डिटेल यहां…
अपने देश में समाज में बच्चा पैदा होने से पहले ही माँ-बाप बच्चे के भविष्य के बारे में सोचने लगते हैं। बच्चे की परवरिश, पढ़ाई-लिखाई, शादी ब्याह, और भी न जाने क्या – क्या। उस पर से अगर पैदा होने वाला बच्चा लड़का न होकर लड़की हो तब तो माँ – बाप का तो चिंता के मारे सिर उठाना भी मुश्किल हो जाता है।
ये भी पढ़ें :जल्द निपटा लें अपने जरूरी काम, सभी बैंक 15 दिन बंद रहेंगे
लेकिन अब फिक्र करने की बात नहीं है हैं क्योंकि हमारे यहां कहावत है बेटी सांझी होती है और हमारी सरकार ने इस बात को अब गांठ बांध ली है। इन दिनों केंद्र की ओर से सुकन्या समृद्धि योजना का चलाई जा रही है, जो कि बेटियों के भविष्य के लिए वरदान साबित हो रही है।
इस स्कीम में निवेश करने से तकरीबन 65 लाख रुपये मैच्योरिटी के बाद मिलने तय है। सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ उठाने के लिए कुछ जरुरी शर्तों को तय किया गया है। जिनका पालन करके आसानी से लाभ उठाया जा सकता हैं।