Burj Khalifa के बाहर Pakistan के साथ हो गया बड़ा Prank, नहीं फहराया गया पाकिस्तानी झंडा, स्वतंत्रता दिवस पर Pakistan की भारी बेइज्जती
Burj Khalifa के बाहर Pakistan के साथ हो गया बड़ा Prank, नहीं फहराया गया पाकिस्तानी झंडा, स्वतंत्रता दिवस पर Pakistan की भारी बेइज्जती
Dubai में घंटों के इंतजार के बाद देर रात Burj Khalifa पर Pakistan का झंडा दिखा। इसे देखने के लिए Pakistan के लोगों को घंटों तक इंतजार करना पड़ा था। इससे पहले पाकिस्तानी नागरिकों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वो इस बात से नाराज नजर आ रहे हैं कि दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग Burj Khalifa पर उनके मुल्क का नेशनल फ्लैग क्यों नहीं लगाया गया।
दरअसल, Burj Khalifa बिल्डिंग को कुछ खास देशों के स्वतंत्रता दिवस पर नेशनल फ्लैग के रंग से रोशन किया जाता है। 13 अगस्त की रात सैकड़ों पाकिस्तानी इस उम्मीद में Burj Khalifa के सामने जुटे कि बिल्डिंग Pakistan के नेशनल फ्लैग के रंग से जगमगाएगी। हालांकि, जब रात 12 बजे के बाद भी ऐसा नहीं हुआ तो वो सख्त खफा हो गए। एक महिला ने कहा- ये है पाकिस्तान की हैसियत और ये है हमारा स्टेटस।
UAE सरकार से भी नाराज
Pakistan हमसे एक दिन पहले यानी 14 अगस्त को इंडिपेंडेंस डे सेलिब्रेट करता है। 13 अगस्त की रात सैकड़ों पाकिस्तानी बुर्ज खलीफा के सामने इस उम्मीद से पहुंचे कि कुछ देर में यह इमारत उनके नेशनल फ्लैग के कलर से रोशन होगी।
उस समय जब लोगोंको झंडा नहीं दिखा तो वो UAE की सरकार के रवैये से भी नाराज दिखे थे। कुछ लोग नारेबाजी भी करते देखे गए। हालांकि, दुबई के सख्त कानूनों को देखते हुए वो भारी मन से लौट भी गए।