Ladli Behna Yojana: 1 करोड़ महिलाओं के खाते में इस दिन आएंगे 2 हजार रुपये,चेक करे लिस्ट में अपना नाम

Ladli Behna Yojana: 1 करोड़ महिलाओं के खाते में इस दिन आएंगे 2 हजार रुपये,चेक करे लिस्ट में अपना नाम

मध्य प्रदेश ( Madhya Pradesh ) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 5 मार्च, 2023 को राज्य के निम्न और मध्यम वर्ग की गरीब महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए लाडली बहना योजना ( Ladli Behna Yojana ) शुरू की गई है ,हम आपको बता दे की मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने लाडली बहना योजना को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी है. इस बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि राज्य की कम से कम एक करोड़ बहनों को हर महीने 1000 रुपये की पेंशन दी जाएगी. इससे पहले सीएम शिवराज ने बताया था कि सरकार 5 मार्च से लाडली बहन योजना लेकर आ रही है. वहीं, मार्च-अप्रैल से इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकेंगे. मई के महीने में इनका परीक्षण कर 10 जून को पात्र बहनों के खाते में 1-1 हजार रुपए पहुंच जाएंगे. हर महीने की 10 तारीख को खाते में पैसे डाल दिए जाएंगे. सीएम शिवराज ने इस बारे में जानकारी दी.

यह भी पढ़ें :हो जाएं सावधान UPI पेमेंट करते समय इन 5 बातों का हमेशा रखें ध्यान, नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान

हम आपको बता दे की जिन महिलाओं का नाम लाडली बहन योजना सूची में शामिल होगा ! उन्हें राज्य सरकार द्वारा हर महीने 1000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी ! यानी इस योजना के माध्यम से महिलाओं को प्रति वर्ष 12000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी ! हम आपको बता दे की शिवराज सरकार ने इस योजना के तहत आवेदन करने की तारीख भी घोषित कर दी है. लाड़ली बहन योजना के फॉर्म 5 मार्च से भरे जाएंगे. वहीं, आवेदनों की जांच के बाद जून माह से इस योजना की पात्र महिलाओं के बैंक खाते में पैसे आना शुरू हो जाएंगे. इस योजना के तहत यदि एक घर में माता-पिता के अलावा दो बेटे हैं तो उनकी पत्नियों को 1000-1000 रुपए मिलेंगे. वहीं, घर बुजुर्ग महिला को वृद्धावस्था पेंशन के साथ 400 रुपए अतिरिक्त दिए जाएंगे. फिलहाल वृद्धावस्था पेंशन 600 रुपए प्रतिमाह दी जा रही है. इस योजना में धर्म और जाति के आधार पर कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा. सीएम के इस फैसले से लोग बेहद खुश हैं. अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ डॉक्यूमेंट्स की आवश्यकता होगी. वहीं, इसके लिए पात्रता भी जरूरी है. आइए, इसके बारे में जानते हैं.

जानें- क्या है पात्रता?

महिला को मध्य प्रदेश का निवासी होना चाहिए
आधार कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, राशन कार्ड, बैंक के खाते की जानकारी, बिजली का बिल, आय प्रमाण डॉक्यूमेंट्स होने चाहिए.
इस योजना के तहत किसी भी वर्ग की महिला आवेदन कर सकती है.
सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति की गरीब महिलाएं पात्र होंगी.
5 साल में इन महिलाओं के खाते में 60 हजार रुपए जाएंगे.

यह भी पढ़ें :क्रूड ऑयल में लगातार ग‍िरावट के बीच पेट्रोल-डीजल के नई रेट किए जारी,चेक करें आज का भाव

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *