Mukesh Ambani को मिली जान से मारने की धमकी, 20 करोड़ के बाद अब मांगे 200 करोड़

Mukesh Ambani को मिली जान से मारने की धमकी, 20 करोड़ के बाद अब मांगे 200 करोड़

Mukesh Ambani: देश के सबसे अमीर इंसान और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन Mukesh Ambani को दोबारा जान से मारने की धमकी मिली है. इस बार 200 करोड़ रुपए की वसूली मांगी गई है. उन्हें उसी मेल आईडी से दोबारा मेल आया है जिसने पहले 20 करोड़ रुपए की वसूली मांगी थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Mukesh Ambani को लगातार दूसरे दिन जान से मारने की धमकी मिली है. इस बार भी उन्हें धमकी भरा ई-मेल आया है जो पिछली वाली ई-मेल आईडी से ही भेजा गया है. जान बख्शने की एवज में Mukesh Ambani से इस बार 200 करोड़ रुपए की वसूली मांगी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Mukesh Ambani
Mukesh Ambani

Mukesh Ambani के सिक्योरिटी इंचार्ज ने पुलिस को सूचना दी थी कि शुक्रवार शाम उन्हें एक ई-मेल पर Mukesh Ambani को शार्प शूटर से शूट कराने की धमकी मिली है. इसके एवज में उनसे 20 करोड़ रुपए की वसूली मांगी गई है. गामदेवी पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए इस पर तत्काल जांच शुरू कर दी. अब उसी ई-मेल आईडी से उन्हें एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है.

Mukesh Ambani के बच्चों की तरक्की के दिन धमकी

Mukesh Ambani को धमकी भरा पहला ई-मेल 27 अक्टूबर को आया था. ई-मेल में जिक्र किया गया था कि उसके पास भारत के सबसे बेस्ट शार्प शूटर्स हैं. अगर जान बचानी है तो 20 करोड़ रुपए की वसूली देनी होगी. तब सिक्योरिटी इंचार्ज की सूचना पर मुंबई पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ आईपीसी की धाीर 387 और 506(2) के तहत मामला दर्ज किया था.

Mukesh Ambani
Mukesh Ambani

Mukesh Ambani को ये धमकीभरा ई-मेल उसी दिन आया, जिस दिन उनके तीनों बच्चों को रिलायंस इंडस्ट्रीज के बोर्ड में शामिल करने पर शेयर होल्डर्स की मुहर लग गई. उसी दिन कंपनी ने जुलाई-सितंबर के परिणाम घोषित किए जिसमें मुकेश अंबानी की कंपनी को 19,878 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है.

Mukesh Ambani
Mukesh Ambani

Mukesh Ambani को पहले मिली बम से उड़ाने की धमकी

Mukesh Ambani या उनके परिवार को जान से मारने की धमकी मिली है. पिछले साल 5 अक्टूबर को एक शख्स ने रिलायंस फाउंडेशन के एक हॉस्पिटल में कॉल करके अंबानी परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी. साथ ही अस्पताल को बम से उड़ाने की बात भी कही थी. हालांकि तब उस शख्स को अगले ही दिन बिहार से गिरफ्तार कर लिया गया था और उसकी पहचान राकेश कुमार शर्मा के रूप में हुई थी.

Mukesh Ambani
Mukesh Ambani

Mukesh Ambani के घर एंटीलिया के बाहर विस्फोटक से भरी गाड़ी मिलने की खबरों ने भी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा था.

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *