मिलिए दुनिया की सबसे सुंदर महिला से, इनका एक-एक अंग है बिलकुल perfect

मिलिए दुनिया की सबसे सुंदर महिला से, इनका एक-एक अंग है बिलकुल perfect

यूं तो सभी लोग की इस दुनिया में कुछ ना कुछ खासियत ज़रूर होती मगर आज हम आपको आज दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला के बारे में बताने जा रहे है. रिसर्च के हिसाब से इस महिला हर मायानो में परफेक्ट पाई गई है. बता दे की केली ब्रूक दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला मानी जाती हैं. वैज्ञानिकों के हिसाब से केली ब्रुक का चेहरा और शरीर दुनिया में सबसे सुंदर है. वह ना ही जरुरत से ज्यादा पतली हैं और ना ही मोटी है साथ ही उनकी लंबाई और शारीरिक अनुपात दुनिया में सबसे परफेक्ट है. आइए जाने केली ब्रुक के बारे में.

दरअसल केली ब्रुक एक इंग्लिश मॉडल, अभिनेत्री और सोशलाइट हैं. केली का पूरा नाम केली ऍन पार्सन्स है. केली ब्रुक 23 नवम्बर 1979 के दिन जन्मी थी. उनका जन्म इंग्लैंड के केंट स्थित रॉचेस्टर में हुआ था. बता दे की ग्राजिया पत्रिका के लिए 5,000 से अधिक महिलाओं का चयन कर एक सर्वेक्षण किया गया था. दिलचस्प बात है कि इस सर्वे में लोगों से जो सवाल पूछा गया था उसमें किसी स्त्री की हाइट, उसके बाल, उसका वजन, चेहरे का आकार और कूल्हों का आकार शामिल था.

गौरतलब है कि वैज्ञानिकों ने इस रिसर्च में सबसे पहले लोगों से पूछा कि उनके हिसाब से एक आकर्षक फिगर वाली महिला की बॉडी का साइज क्या होना चाहिए. सर्वेक्षण में लोगों के जवाब के हिसाब से केली ब्रुक लोगो के सारे अनुपात पर खरी साबित हुईं. मेडिकल साइंस केली ब्रुक के बॉडी के हर हिस्से को परफेक्ट मानता है. केली ब्रुक पेशे से मॉडल है और वह UK में मॉडलिंग करती है. ब्रुक सेलिब्रिटी जूस पर एक नियमित पैनलिस्ट के रूप में भी जानी जाती हैं.

बता दे कि ब्रुक ने कई टेलीविजन शो में बतौर गेस्ट अभिनय किया है जिसमें स्ट्रिक्टली कम डांसिंग, द नाइटली शो, लूज वीमेन और ब्रिटेन गॉट टैलेंट सीरिज 3 में जज की भूमिका में थी. केली ब्रुक ने अठारह वर्ष की उम्र में MTV, ग्रेनेडा टेलीविजन तथा द ट्रबल TV चैनल में प्रमुख भूमिका में थी. जानकारी दे दे की ब्रुक को 2005 में FHM की सेक्सिएस्ट ‘वुमन इन द वर्ल्ड’ का खिताब दिया गया था.

प्रोफेशनल लाइफ की बात करे तो केली ने बतौर एक्ट्रेस भी एब्सोलन, फिशटेल, पिरान्हा 3 डी, कीथ लैमन: द फिल्म, और टेकिंग स्टॉक जैसी बड़ी फिल्मों में काम किया है. पर्सनल लाइफ की बात करे तो 16 मार्च 2011 को ब्रुक ने अपने ट्विटर पर गर्भवती होने की खबर दी थी हालांकि बाद में उनका गर्भपात हो गया था. वहीं साल 2013 में ब्रुक और इवांस के बीच ब्रेकअप होने की भी खबरे थी.

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *