कियारा आडवाणी ने पहना हैंड-कट डायमंड नेकलेस, मनीष मल्होत्रा ने ये कलेक्शन, अभी लॉन्च भी नहीं किया है देखे क्या आपने फोटोज
वैलेंटाइंस वीक में बॉलीवुड का खास कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी हमेशा के लिए एक हो गए हैं. बीती 7 फरवरी को इस कपल ने जैसलमेर के सूर्यगढ़ में सात फेरे लिए. शादी के बाद दोनों ने जैसे ही अपनी पहली तस्वीर शेयर की सोशल मीडिया पर चर्चा होने लगी.
ब्राइडल लुक में कियारा की खूबसूरती पर हर किसी की नजरें टिक गईं. लहंगे के साथ ही कियारा की ज्वैलरी भी आकर्षण का केन्द्र है. नेकलेस, मांगटीका से लेकर हथफुल तक सब कुछ खास है. कियारा के इस बेहद खास लुक के पीछे फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का हाथ है.
मनीष ने ना सिर्फ कियारा और सिद्धार्थ का वेडिंग आउटफिट तैयार किया है बल्कि ज्वैलरी भी उनके ही कलेक्शन से है. खास बात यह है कि मनीष ने अपने ब्राइडल ज्वैलरी कलेक्शन की लॉन्चिंग से पहले ही कियारा की शादी में उसकी झलक पेश की है.
स्वरोवस्की क्रिस्टल और हैंडकट:जैसलमेर में शादी के लिए सबसे पहले कियारा के साथ मनीष मल्होत्रा ही पहुंचे थे. सभी को लग रहा था कि मनीष कियारा के ब्राइडल आउटफिट के लिए उनके साथ आए हैं. लेकिन मनीष ने ना सिर्फ ब्राइड ग्रूम का आउटफिट रेडी किया था बल्कि ज्वैलरी भी उनके ही कलेक्शन से कैरी की गई है.
सॉफ्ट रोज पिंक लहंगे के साथ कियारा का एमरल्ड और डायमंड का नेकपीस सबसे खास था. ये उनके लुक को चार चांद लगा रहा था. इसके साथ कियारा ने मैचिंग एमरल्ड हैवी ईयरिंग्स और मांगटीका पहना था. दूसरी तरफ, सिद्धार्थ का डायमंड ब्रोच भी मनीष के ही कलेक्शन का हिस्सा है.
मार्च में आने वाला है नया कलेक्शन:मनीष मल्होत्रा के आउटफिट्स हमेशा से ही सेलेब्स के बीच हिट रहे हैं. इसके साथ ही वे अपने लेबल से ज्वैलरी कलेक्शन भी प्रजेंट करते हैं. मनीष ने 2014 में अपनी ज्वैलरी प्रजेंट की थी. इसके बाद वे 2021 में अपने कलेक्शन को ऑनलाइन लेकर आए थे.
वहीं, अब जल्द ही मनीष ‘बीस्पोक डायमंड ज्वैलरी’ के नाम से इस साल मार्च में अपना नया कलेक्शन लॉन्च करने वाले हैं. इसी कलेक्शन की झलक कियारा के ब्राइडल लुक में दिखाई गई है. ज्वैलरी में अल्ट्रा फाइन हैंडकट डायमंड को जैमबियन एमरल्ड के साथ प्रजेंट किया गया है.
कियारा और सिद्धार्थ के ब्राइडल आउटफिट की बात करें तो मनीष ने कॉस्ट्यूम में रोम के कल्चर को दिखाने का प्रयास किया है. दरअसल, कियारा और सिद्धार्थ दोनों को ही रोम पसंद है इसलिए दोनों की इच्छा को देखते हुए मनीष ने उनका आउटफिट रेडी किया था.