Kareena Kapoor ने अपने तीसरी बार प्रेग्नेंट होने पर दिया जवाब, देखे
बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान को हाल ही में मुंबई में आउटिंग करते और घर के बाहर वॉक करते स्पॉट किया गया. बेबो की इस दौरान की खूबसूरत तस्वीरें हम आपके लिए लेकर आए हैं जिन्हें आप आगे की स्लाइड्स का रुख करके देखिए. फैंस को करीना कपूर के दूसरे बच्चे काफी बेसब्री से इंतजार है. सैफ इन दिनों करीना का खूब ख्याल रख रहे हैं. यहां तक की शूटिंग शेड्यूल पर भी सैफ करीना को साथ ही लेकर गए थे.
तस्वीरों में देख सकते हैं कि बेबो ने काफी वेट गेन कर लिया है. करीना गर्भवती महिलाओं के लिये किसी आइकन से कम नहीं है. फिल्मों की बात करें तो पिछले दिनों करीना गुड न्यूज़ में नज़र आई थीं. करीना और सैफ के घर इस नन्हें मेहमान के आने की तैयारियों शुरु हो गई हैं.करीना कपूर हर रोज वॉक करने के लिए घर से बाहर निकलती हैं. शुरुआती दिनों में फिटनेस के लिए वो योगा भी करती थीं.
सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है कि प्रेग्नेंसी को दौरान बेबो एक से एक शानदार मैकरनिटी वीयर्स में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हैं. बता दें कि करीना कपूर के मैटरनिटी लुक्स खूब सुर्खियों में रहते हैं. करीना का बेबी बंप देखे तो साफ है करीना अपनी प्रेग्नेंसी के लास्ट फेज में हैं ऐसे में करीना के बड़े से बेबी बंप को देखकर सोशल मीडिया पर उनके फैंस चर्चा कर रहे हैं कि क्या बेबो ट्विंस यानि जुड़वा बच्चों को जन्म देने वाली हैं.
अब जो ऐ वायरल फोटोज हो रही हे वो दूसरी प्रेग्नेंसी की हे और तीसरी बार प्रेग्नेंट पर करीना ने साफ साफ इंकार कर दिया हे
” alt=”” />
आपकी जानकारी के लिए बता दे की “@Bol Bollywood ” नामक एक यूट्यूब अकाउंट से यह वीडियो शेयर किया गया है और इन वीडियो में करीना कपूरने सबका मन मोह लिया हे । अब तक इस वीडियो को लाख से ज्यादा बार देखा जा चूका है। अब तक इस वीडियो को हजार से ज्यादा लोग पसंद भी कर चुके हे।