सोने-चांदी में उतार-चढ़ाव, जानिये आप के शहर में सोना चांदी के भाव

सोने-चांदी में उतार-चढ़ाव, जानिये आप के शहर में सोना चांदी के भाव

Gold Silver Prices Today 11 May 2023: सोने-चांदी दोनों में पिछले कई दिनों से जारी तेजी के बाद आज कमजोरी देखने को मिल रही हैं. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, आज सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव 61539 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज MCX पर आज सोने का जून वायदा 61203 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास हैं. वहीं चांदी का जुलाई वायदा 76161 रुपये प्रति किलोग्राम है.

ये भी पढ़ें:Vivo V27 Smartphone:Vivo का चमचमाता 5G स्मार्टफोन,50MP कैमरा के साथ मिल रहे हैं यह कमाल के फीचर

IBJA पर सोना और चांदी का भाव
इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा आज जारी भाव के अनुसार आज 999 कैरेट वाला सोना 61539 के आसपास कारोबार कर रहा, वहीं 995 कैरेट वाला सोना 61293 के भाव पर खुला, 916 कैरेट वाला सोना 56369 के भाव पर खुला, 750 कैरेट वाला सोना 46154 के भाव पर खुला, 585 कैरेट वाला सोना 36000 के भाव पर खुला, वहीं 999 कैरेट वाली चांदी 75688 के भाव पर कारोबार कर रहा हैं.

देश के चार महानगरों में 24 कैरेट (24K) सोने का भाव
चेन्नई ( Chennai Price) में सोने का भाव 62590 रुपए प्रति दस ग्राम है.

मुंबई (Mumbai Gold Price) में सोने का भाव 62130 रुपए प्रति 10 ग्राम है.

नई दिल्ली (Delhi Gold Price) में सोने का भाव 62280 रुपए प्रति दस ग्राम है.

कोलकाता (Kolkata Gold Price) में सोने का भाव 62130 रुपए प्रति 10 ग्राम हैं.

ये भी पढ़ें:65, 55 इंच Haier S9QT 4K QLED TV भारत में लॉन्च,दमदार साउंड के साथ मिलेगी बढ़िया पिक्चर क्वालिटी

देश के चार महानगरों में 22 कैरेट (22K) सोने का भाव
चेन्नई में गोल्ड रेट करीब 57370 रुपए प्रति दस ग्राम है.

मुंबई में सोने का भाव लगभग 56950 रुपए प्रति 10 ग्राम है.

नई दिल्ली में करीब 57100 रुपए प्रति दस ग्राम है.

कोलकाता में सोने की कीमतें करीब 56950 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तरों पर हैं.

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *