#Boycott होने के बावजूद Brahmastra ने की तगड़ी कमाई, कश्मीर फाइल्स को छोड़ दिया इतना पीछे
बॉलीवुड को लेकर जो नकारात्मक छवि बन रही थी वो अब धीरे धीरे टूट रही है। इस छवि को तोड़ने का काम अयान मुखर्जी के ब्रह्मास्त्र ने किया है। रनबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। पिछले पांच सालों से ये फिल्म बन रही थी। जब फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ तो इसे लेकर हर तरह के रिव्यू सामने आए। इसके बाद फिल्म का जोरों शोरों से प्रमोशन किया गया। नॉर्थ से लेकर साउथ तक फिल्म की चर्चा चली।
वहीं फिल्म जब रिलीज हुई तो इसकी ओपनिंग बेहद ही शानदार रही। 9 सितंबर को रिलीज हुई ब्रह्मास्त्र के कमाई के आंकड़े ने हर किसी को हैरान कर दिया है। भारत में पहले दिन इस फिल्म ने करीब 36.42 करोड़ की कमाई की है। वहीं पहले वीकेंड में रनबीर की फिल्म ने 124 करोड़ से ज्यादा रुपये कमा डाले। ये आंकड़ा सिर्फ भारत है। दुनियाभर में फिल्म ने 3 दिन में 225 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
सोमवार को भी चला ब्रह्मास्त्र का जादू: हालांकि किसी भी रिलीज फिल्म के लिए पहला पड़ाव होता है पहला सोमवार। वीकेंड के बाद ये वो दिन होता है जब फिल्म को अग्निपरीक्षा पास करनी होती है। क्योंकि अगर फिल्म अच्छी है तभी सोमवार यानि काम वाले दिन भी लोग फिल्म देखने को आएंगे। ब्रह्मास्त्र के लिए बॉस्क ऑफिस पर पहला सोमवार बड़ा टेस्ट लेकर आया। फिल्म की एडवांस बुकिंग सिर्फ चार करोड़ की थी।
रविवार को इस फिल्म ने 45 करोड़ रुपये कमा लिए थे। ऐसे में सबकी नजरें सोमवार पर टिकी थी। अब जो सामने नतीजा आया है इससे साफ है कि ब्रह्मास्त्र ने ये परीक्षा पास कर ली है। मीडिया रिपोर्ट्स के हिसाब से ब्रह्मास्त्र ने हिंदी में 15.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। भारत में इस फिल्म ने सोमवार को 16.50 करोड़ रुपये कमाए हैं। इस हिसाब से रनबीर आलिया की ब्रह्मास्त्र ने सोमवार को भी रिकॉर्ड बनाया है।
द कश्मीर फाइल्स के सोमवार के कलेक्शन को छोड़ा पीछे
2022 में कुछ ही फिल्में सफल रहीं हैं। वहीं पिछले कुछ महीनों से सारी फिल्मों पर फ्लॉप का थप्पा लगाया जा चुका है। ब्रह्मास्त्र ने हिंदी में 15.10 करोड़ रुपये कमाकर द कश्मीर फाइल्स के मंडे कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स की गजब चर्चा हुई थी। इसके बाद सोमवार को इस फिल्म ने रविवार जितनी ही कमाई की थी। हालांकि अब ब्रह्मास्त्र की कमाई बात रही है कि ये फिल्म 2022 की सबसे कमाऊ फिल्म बनकर सामने आई है। 2022 की हिट बॉलीवुड फिल्मों का मंडे कलेक्शन कुछ ऐसा रहा है-
ब्रह्मास्त्र- 15.10 करोड़ रुपये
द कश्मीर फाइल्स- 15.05 करोड़ रुपये
भूल भुलैया- 10.75 करोड़ रुपये
जुगजुग जियो- 4.82 करोड़ रुपये
द कश्मीर फाइल्स का लाइफटाइम कलेक्शन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, इंडिया में 252 करोड़ रुपये से ज्यादा था। ये इस साल रिलीज हुई किसी भी फिल्म का टॉप कलेक्शन है। फिल्म की बात करें तो इसके रिव्यू बहुत ही मिले जुले आए हैं। कुछ लोगों को फिल्म काफी पसंद आई है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि फिल्म में कहानी मिसिंग है। हालांकि बायकॉट के बीच भी ये फिल्म जबरदस्त कमाई करते हुए आगे बढ़ रही है। अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में इस फिल्म की कमाई बढ़ती है या फिर गिर जाती है।