फ़िल्म ‘कुछ-कुछ होता है’ के छोटे सरदार जी ने कर ली शादी, देखें खूबसूरत तस्वीरें

बॉलीवुड ने कुछ फ़िल्म ऐसी दी है जिसकी छाप सदियों तक सदियों तक लोगों के ज़हन से नहीं मिटती हैं। उन्हीं फिल्मों में से एक है ‘कुछ कुछ होता है’। हालांकि इस फ़िल्म को रिलीज हुए 22 साल का वक्त गुज़र चुका है। मगर इसके बावजूद आज भी इसके किरदार दर्शकों की समृति में जस के तस हैं। यह फ़िल्म बॉलीवुड में एक मिल का पत्थर साबित हुई है। चाहे राहुल बने शाहरुख हो या अंजली बनी काजोल हर किरदारा ने अपने अभिनय से अपनी भूमिका को अमर बनाने का काम किया है। आज भी जब टीवी पर इस फ़िल्म का प्रसारण किया जाता है तो दर्शक उसी तरह इसे टकटकी लागये देखते हैं जैसे इसे पहली बार देख रहे हो।
इस फ़िल्म के हिट होने का श्रय जितना लीड एक्टर्स को जाता है उतना ही सपोर्टिंग कैरेक्टर निभा रहे कलाकरों को भी जाता है। फिर वो कलाकार चाहे बड़े हो या छोटे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। आज हम ऐसे ही एक अदाकारके बारे में बात कर रहे हैं। जिनका नाम परजान दस्तूर है, जिन्होंने फ़िल्म में छोटे सरदार का किरदार निभाया था।
गौरतलब है कि परजान दस्तूर हाल ही में विवाह बंधन में बंधे हैं। उन्होंने काफी समय से अपनी गर्लफ्रेंड रही डेलना श्रॉफ से शादी की है। बता दें परजान और डेलना की शादी पारंपरिक रीति रिवाज से हुई है। यही वजह है कि दोनों की शादी की तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।
जो तस्वीर इन दिनों इंटरनेट पर वायरल हो रही है उन तस्वीरों में परजान दस्तूर पारंपरिक सफेद ड्रेस में नजर आ रहे हैं। वहीं अगर बात उनकी पत्नी डेलना की करें तो वो भी मेहरून कलर की साड़ी में काफी जच रहीं हैं। शादी से पहले इस कपल ने साल 2019 में सगाई की थी।
बतातें चलें कि परजान दस्तूर ने भी अपनी शादी की फोटो को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, स्टार इज शाइनिंग। परजान ने अपनी शादी के कई महीने पहले ही ये इशारे दिए थे कि वो अपनी गर्लफ्रेंड संग जनवरी 2021 में शादी करेंगे।