5 Big Schemes Farmers : किसानो ज्यादा फायदा देने वाली 5 बड़ी सरकारी योजना

5 Big Schemes Farmers : किसानो ज्यादा फायदा देने वाली 5 बड़ी सरकारी योजना

5 Big Schemes Farmers : इस कृषि प्रधान देश में किसानो को सबसे ज्यादा प्राथमिक दी जाती है यह बात अलग हो सकती है की किसानो को इन प्राथमिकताओ की जानकारी नहीं होती देश के प्रधानमंत्री द्वारा किसानो के लिए हर वर्ष नए नए तरीके से सरकारी योजनाओ के माध्यम से लाभ प्रदान किया जाता है और हर किसान के लिए पहले से भी बहुत से बड़ी किसान योजनाए शुरू है जिनमे किसानो को हर साल लाखो रु का लाभ दिया जाता है आज हम इस आर्टिकल यह जानकारी प्रदान करेंगे कि किसानो की वह 5बड़ी योजनाए कोनसी है जिनमे किसानो को सबसे ज्यादा फायदा मिलता है.

PM kisan Yojana से लेकर बड़ी से बड़ी किसान योजना कोंसी है जिसमे सबसे आसानी से किसानो को लाभ मिलता है और सबसे जायदा लाभ मिलता है किसानो की एसी योजनाए है जिसमे किसानो को हर तरह से सरकार द्वारा लाभ प्रदान किया जाता है

1 – किसान फसल बिमा योजना – Kisan Crop Insurance Scheme

किसानो के लिए शुरू की गई फसल बिमा योजना देश के करोड़ो किसानो के लिए फायदे मंद है जिसमे किसानो को हर साल लाखो रु का मुवावजा दिया जाता है यह योजना प्रधानमंत्री फसल बिमा योजना के नाम से 2016 में शुरू की गई थी जिसमे किसानो को बहुत ही कम पैसे में अपनी फसल का बिमा करवाना होता है जिसके बाद अगर किसान कि फसल किसी कारण से ख़राब होती है तो किसानो को प्रति बिग हेक्तियर जमीन के अनुसार मुवावजा दिया जाता है

fasal Bina Yojana Registration https://pmfby.gov.in/ official website पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है सबसे पहले pmfby.gov.in वेबसाइट पर जाए इसके बाद आपको Apply for Crop Insurance by yourself पर क्लिक करना है फिर आपको किसान की जानकारी व एनी पूरा फॉर्म भरकर सबमिट करना होता है जिससे आपका फसल बिमा योजना के लिए रजिस्ट्रेशन हो जाता है यह हर साल किसान अपनी फसल की बुवाई के बाद फसल बिमा योजना अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकेगा

2 – किसान ई नाम योजना – Kisan E Nam Yojana

यह योजना भी प्रदंमंत्री द्वारा शुरू की गई है जिसमे किसान संगठन को लाभ दिया जाता है इसमें 20 किसानो का एक संगठन 10 लाख या इससे अधिक का लोन kisan e Name योजना के तहत प्राप्त कर सकता है यह सगंठन जो किसानो के लिए काम करता है किसानो द्वारा उत्पादन को अच्छे दामो में बेचना या अन्य कोई भी कार्य जो किसानो के लिए किया जा रहा हो

e name Yojana के तहत किसान सगठन किसानो द्वारा किए जाने वाले उत्पादन को मेनुफेक्चर करके मार्किट में ज्यादा दामो में बेचा जाता है जिससे किसानो की आय में वर्धि होती है इसके लिए काम करने वाले छोटे संगठनो के लिए सरकार ने सहायता प्रदान करने के लिए हर क्षेत्र में ई नाम योजना शुरू की है

3 – प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना – Pradhan Mantri Kisan Mandhan Yojana

Pradhanmantri Kisan Mandhan Yojana – यह योजना भी देश के सभी किसानो के लिए शुरू की गई है जिसमे किसानो को प्रति माह 3000 रु पेंशन दी जाती है किसानो को मिलने वाली पेंशन 60 वर्ष का किसान होने के बाद किसानो को हर महीने 3000 रु पेंशन दी जाती है इसके बाद अगर किसान को मर्त्यु हो जाती है तो उसकी पत्नी को 1500 रु पेंशन सरकार द्वारा दी जाती है

PM Kisan Mandhan Yojana Registration करने के लिए आपको pmkmy.gov.in ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है वह पर आपको Scheme पर क्लिक करना है जिसके बाद आपको Pradhanmantri Kisan Mandhan Yojana पर क्लिक करना है फॉर आपको Sef Registration पर क्लिक करना है और फॉर्म को भरकर ऑनलाइन सबमिट करना है जिसके बाद आपको 60 वर्ष की आयु के बाद 3000 रु पेंशन प्रति माह मिलता है आपको बता इस योजना में प्रति माह सालाना प्रीमियम भी जमा करवाना होता है जो 55 रु से शुरू होता है

4 – Pm Kisan Samman Nidhi Yojana – प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना

किसानो आर्थिक मदद प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी द्वारा 2018 में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू जिसमे किसानो को सालाना  6000 रूपए आर्थिक मदद दी जाती है जिसमे तिन सम्मान किस्तों में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्रदान किया जाता है pm Kisan Samman Nidhi Yojana में प्रति चार महीने स एक क़िस्त किसानो के खातो में 2000 रु की दी जाती है जो एक वर्ष में 3 क़िस्त 2000 रु की मिलती है

कोई भी किसान सम्मान निधि योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकता है इसके लिए किसान https://pmkisan.gov.in/ website पर जाए New Farmer Registration पर क्लिक करे अपने जानकारी भरकर फॉर्म सबमिट कर सकता है इसके बाद किसान का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो जायगा आवेदन के लिए किसान के पास आधार कार्ड बैंक खाता, जमीन का खसरा नंबर खाता नंबर , डेग संख्या आदि होनी चाहिए जिससे वह ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकता है

5- Kisan Credit Card Yojana – किसान क्रेडिट कार्ड योजना

यह एक लोन योजना जिसमे किसानो कि जमीन पर बैंक द्वारा लोन दिया जाता है जिसे हम KCC loan के नाम से जानते है इसमें सरकार बैंक द्वारा किसानो को कम ब्याज पर लोन दिलाती है और समय पर ब्याज के पैसे चुकता करने वाले किसानो को सरकार 4% KCC Loan पर ब्याज सब्सिडी प्रदान करती है

किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए किसानो को अपनी जमीन के कागजात के साथ बैंक में जाकर किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना होता है जिसके बाद किसान कि जमीन के अनुसार किसानो को KCC loan मिलता है किसान क्रेडिट कार्ड पर हेक्तियर , बिग व एकड़ के पर सिचाई वाली जमीन सुखा गर्स्थ जमीन आदि के अनुसार पैसे दिए जाते है

यह भी पढ़े:

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *