‘बहुत याद आएंगी’, सुलोचना लाटकर के निधन से बुरी तरह टूटे धर्मेंद्र, देर रात लिखा यह पोस्ट

‘बहुत याद आएंगी’, सुलोचना लाटकर के निधन से बुरी तरह टूटे धर्मेंद्र, देर रात लिखा यह पोस्ट

बॉलीवुड की ‘मां’ कही जाने वालीं मशहूर एक्ट्रेस सुलोचना लाटकर का 94 साल की उम्र में निधन हो गया। सुलोचना के निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री सदमे में है। एक्टर धर्मेंद्र को बड़ा शॉक लगा है। सुलोचना लाटकर ने कई फिल्मों में धर्मेंद्र की मां को रोल निभाया था। धर्मेंद्र ने देर रात उनके लिए पोस्ट किए।

 

जिन्होंने अमिताभ बच्चन से लेकर धर्मेंद्र और दिलीप कुमार तक की मां का रोल किया था, वह थीं सुलोचना लाटकर। लेकिन अब सुलोचना लाटकर भी इस दुनिया को अलविदा कह गईं। सुलोचना लाटकर का 94 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने शनिवार, 3 जून को आखिरी सांस ली। सुलोचना लाटकर के निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर अमिताभ बच्चन और आशा पारेख समेत तमाम हस्तियों ने सुलोचना लाटकर के निधन पर शोक जताया। धर्मेंद्र भी ‘मां’ सुलोचना लाटकर के निधन से बुरी तरह टूट गए हैं।

ये भी पढ़ें : अपनी बेटी को गिफ्ट की ऑडी की यह लग्जरी कार बिपाशा बसु ने …

Dharmendra ने सोशल मीडिया पर शोक जताया और एक्ट्रेस संग एक तस्वीर शेयर की। यह तस्वीर एक फिल्म के सीन की है, जिसमें Sulochana Latkar ने धर्मेंद्र की मां का किरदार निभाया था। तस्वीर शेयर कर धर्मेंद्र ने लिखा है, ‘बहुत याद आएंगी। अनगिनत फिल्मों में ये मेरी मां थीं।’

 

रात 3.36 बजे किया यह पोस्ट
धर्मेंद्र ने यह ट्वीट रात को करीब 3.36 बजे किया है। नींद उनकी आंखों से कोसों दूर है और वह सुलोचना लाटकर को ही याद कर रहे हैं। धर्मेंद्र ने एक और ट्वीट किया है, जिसमें लिखा है, ‘नींद एक ख्वाब हो चला है। खुश हूं मैं, मगर वक्त से लड़ने में मजा आ रहा है।’

 

‘सारे जहां का दर्द, हमारे जिगर में है’
धर्मेंद्र के इन ट्वीट्स को पढ़कर फैन्स भी टेंशन में हैं और वो एक्टर को हिम्मत दे रहे हैं। बीते कुछ समय में धर्मेंद्र ने अपने कई अजीज दोस्तों को खो दिया, जिसके बाद से वह घबराए रहते हैं। धर्मेंद्र ने एक और पोस्ट किया, जिसमें अपनी तस्वीर शेयर कर उन्होंने लिखा है, ‘सारे जहां का दर्द, हमारे जिगर में है।’

 

सांस की बीमारी से जूझ रही थीं सुलोचना लाटकर: बात करें सुलोचना लाटकर की तो उन्होंने हिंदी के अलावा मराठी सिनेमा में खूब काम किया। हाल ही जब सुलोचना लाटकर की तबीयत बिगड़ गई थी तो उन्हें दादर के सुश्रुषा अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। बताया जा रहा है कि सुलोचना पिछले कुछ समय से सांस की बीमारी से जूझ रही थीं। इसके अलावा वह बढ़ती उम्र से संबंधित तकलीफों से भी परेशान थीं। पद्म श्री से सम्मानित सुलोचना लाटकर ने 50 के दशक से लेकर 90 के दशक तक हिंदी फिल्मों में मा के किरदार निभाए। उन्होंने करीब 50 मराठी तो 250 हिंदी फिल्मों में काम किया था।

ये भी पढ़ें : मां नीलिमा अजीम की किस बात से शाहिद कपूर होते हैं नाराज?..

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *