जब करण ने सबके सामने पकड़ा पत्नी द्रिशा का हाथ, शर्म से लाल हुई दुल्हनिया
Karan-Drisha Wedding करण देओल ने आज 18 जून को अपनी लॉन्ग टाइम लेडी लव द्रिशा आचार्य के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं । अब खुद एक्टर ने सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीर शेयर की है ।
Karan-Drisha Wedding: करण देओल को सालों तक डेट करने के बाद आखिरकार द्रिशा आचार्य देओल परिवार की बहू बन ही गई। 18 जून को एक्टर करण और द्रिशा आचार्य ने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में पूरे पंजाबी रीति-रिवाज से शादी रचाई।
View this post on Instagram
करण ने शेयर की शादी की अनदेखी तस्वीरे: धर्मेंद्र के पोते करण देओल ने आज अपनी लॉन्ग टाइम लेडी लव द्रिशा आचार्य के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं। काफी समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद, दोनों ने परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों के बीच आज सात फेरे ले लिए। इसी बीच अब करण ने शादी की तीन फोटो शेयर की है। इसी के साथ उन्होंने अपनी लेडी लव के लिए प्यारा-सा मैसेज भी लिखा है, आप मेरे आज और मेरे सभी कल हैं। हमारे जीवन में एक खूबसूरत यात्रा की शुरुआत। हमें भरपूर मात्रा में आशीर्वाद और शुभकामनाओं के लिए आप सभी का धन्यवाद।
View this post on Instagram
करण देओल ने शेयर किया पोस्ट: करण देओल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से तीन तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर में द्रिशा आचार्य ने करण देओल के कंधे पर हाथ रखा हुआ है। दूसरी तस्वीर में करण देओल और द्रिशा आचार्य वरमाला पकड़कर खड़े हुए हैं। तीसरी तस्वीर में करण देओल ने द्रिशा आचार्य का हाथ पकड़ा हुआ है और द्रिशा आचार्य ने अपना चेहरा दूसरे हाथ से छिपा लिया। तीन तस्वीरों में ये कपल काफी खुश नजर आ रहा है। करण देओल ने इन तस्वीरों के साथ कैप्शन लिखा है, ‘आप मेरे आज और मेरे सभी कल हैं। हमारे जीवन में एक खूबसूरत यात्रा की शुरुआत की। हमें भरपूर मात्रा में आशीर्वाद और शुभकामनाओं के लिए आप सभी का धन्यवाद।’ करण देओल की इस पोस्ट उनके फैंस कमेंट कर रहे हैं। वहीं, बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी उन्हें बधाई दी है।
View this post on Instagram
सनी देओल ने शेयर कीं तस्वीरें: करण देओल के पिता सनी देओल ने भी बेटे की शादी के बाद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में सनी देओल ने वहीं तस्वीरें शेयर की हैं जो करण देओल ने की थीं। सनी देओल ने अपनी पोस्ट में लिखा है, ‘आज मुझे एक प्यारी सी बेटी मिली है। मेरे बच्चे आप सभी लोग आशीर्वाद दें। भगवान भला करे!’ बताते चलें कि करण देओल और द्रिशा आचार्य बीते 6 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। द्रिशा आचार्य जाने-माने फिल्ममेकर बिमल रॉय की परपोती हैं।
ये भी पढ़ें :Urfi Javed ने फैमिली संग दिए पोज, एक्ट्रेस की मम्मी को लेकर लोगों ने दिया ये रिएक्शन