विराट कोहली ने ओडिशा ट्रेन हादसे के लिए दान किए 30 करोड़ रुपये, जानिए क्या है सच्चाई?
ओडिशा के बालासोर में हुआ ट्रेन हादसा दिल दहला देने वाला रहा. ये हादसा इतना बड़ा रहा कि इसकी गिनती हिंदुस्तान के बड़े रेल हादसों में होने लगी है. इसकी वजह है इसमें मरने वालों की और घायलों की संख्या. लंदन से विराट कोहली ने भी ट्वीट कर इस बड़े हादसे पर दुख जताया था. और, अब ऐसी खबर है कि उन्होंने उस ट्रेन हादसे के रिलीफ फंड में दान भी किए हैं.
लेकिन सवाल है कि क्या इसमें वाकई सच्चाई है? क्या वाकई विराट कोहली ने ओडिशा ट्रेन हादसे के लिए मदद का हाथ बढ़ाते हुए रुपये दान किए हैं? और अगर किए हैं तो कितने? तो आईए इस पूरे मामले की तहकीकात करते हैं और ये जानने की कोशिश करते हैं कि इन खबर में कितना दम है?
ये भी पढ़ें : मिलिंद सोमन ने खोले बेडरूम सीक्रेट्स, बोले- अभी भी 26 साल छोटी पत्नी से ज्यादा…
विराट कोहली ने क्या वाकई दान किए 30 करोड़ रुपये?
खबर है कि विराट कोहली ने ओडिशा रेल हादसे के रिलीफ फंड में 30 करोड़ रुपये दान किए हैं. अब पहली चीज कि ऐसा हम बिल्कुल नहीं कह रहे. ये बातें सोशल मीडिया से सामने आई हैं. लेकिन वो क्या है ना कि हर बार सोशल मीडिया पर जो खबरें होती हैं, वो वैसी नहीं होती जो हमें दिखती हैं. इसीलिए इस खबर को भी पचा पाना मुश्किल हो रहा है.
Saddened to hear about the tragic train accident in Odisha. My thoughts and prayers go out to the families who lost their loved ones and wishing a speedy recovery to the injured.
— Virat Kohli (@imVkohli) June 3, 2023
भले ही सोशल मीडिया से सामने आए इस फोटो में विराट को बड़ा दिखाने की कोशिश की गई है. वो बड़े खिलाड़ी हैं इसमें कोई दो राय भी नहीं. लेकिन, उनके रुपये दान करने वाली खबर में कोई सच्चाई नहीं हैं. एक तो इसके कोई पुख्ता या ठोस सबूत नहीं है. ना ही उनकी ओर से इस पर कोई बयान या ट्वीट आया है. यहां तक कि हमें कोई आधिकारिक बयान भी नहीं मिला है, जो ये दावा करता है कि विराट ने ऐसा कुछ किया है.
विराट ही नहीं, धोनी को लेकर भी छाई अफवाह
ठीक ऐसी ही खबर एमएस धोनी को लेकर भी सोशल मीडिया पर चल रही है कि वो महिला पहलवानों के साथ हैं और जरूरत पड़ने पर वो अपने मेडल वापस लौटा देंगे. लेकिन, इस खबर की भी जब हमने पड़ताल की तो नतीजा ढाक के तीन पात जैसा ही निकला. सोशल मीडिया पर धोनी से जुड़ी ऐसी खबरों में भी दम नहीं है.
ये भी पढ़ें :Sonakshi Sinha के बर्थडे को पिता शत्रुघ्न ने इस तरह बनाया खास…