उर्फी जावेन ने टॉप पर लगाए नकली बाल, यूजर्स बोले- मतलब कहीं भी कुछ भी

उर्फी जावेन ने टॉप पर लगाए नकली बाल, यूजर्स बोले- मतलब कहीं भी कुछ भी

टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद को फैशन आइकन का टैग दिया गया है। दरअसल, सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकीं उर्फी जावेद कभी सॉफ्ट टाॅयज की मदद से तो कभी अपनी तस्वीरों से अजीबोगरीब ड्रेस बनाती रहती हैं। इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है। उन्होंने ऐसी चीज से अपनी ड्रेस बनाई है, जिसके बारे में कोई कल्पना भी नहीं कर सकता है।

इस बार इस चीज से बनाई ड्रेस
सेलिब्रिटी फोटोग्राफ विरल भयानी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि उर्फी जावेद ने अपने क्रॉप-टॉप के फ्रंट पर नकली बाल लगाकर अपना बदन ढका है। बता दें, जब से उर्फी का यह नया वीडियो सामने आया है तब से सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट कर उर्फी के नए ड्रेस पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, ‘मतलब कहीं भी कुछ भी लगा लेती हो।’ दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘फैशन के नाम पर कुछ भी।’ तीसरे यूजर ने लिखा है, ‘इस बार फैशन देखकर उल्टी आ रही है।’ चौथे यूजर ने लिखा है, ‘उर्फी जावेद पागल हो गई है।’

ये भी पढ़ें :Urfi Javed ने पहनी बच्चों के खिलौनों से बनी ड्रेस, नेहा धूपिया ने कहा…

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

ऐसे शुरू हुआ उर्फी का सफर
बता दें, फैशन आइकन बनने से पहले उर्फी जावेद एक्टिंग में अपनी किस्मत आजमा चुकी हैं। उन्होंने साल 2016 में आए टीवी शो ‘बड़े भैया की दुल्‍हनिया’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह टीवी के कई शोज में नजर आईं। लेकिन, सुर्खियां तब बटोरीं जब उन्होंने में रिएलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी’ और ‘स्पिल्टविला’ में कदम रखा।

उर्फी जावेद का एक्टिंग करियर
उर्फी जावेद के एक्टिंग करियर की बात करें तो वह साल 2016 में टीवी इंडस्ट्री में शो ‘बड़े भैया की दुल्‍हनिया’ में पहली बार नजर आई थीं। इसके बाद उर्फी जावेद टीवी के कई शोज में एक्टिंग करते दिखाई दीं। उर्फी जावेद टीवी सीरियल्स के अलावा ‘बिग बॉस ओटीटी’ और ‘स्पिल्टविला’ जैसे रियलिटी शोज में भी नजर आईं। उर्फी जावेद को टीवी सीरियल्स से ज्यादा रियलिटी शोज से फेम मिला है।

ये भी पढ़ें : ससुराल गेंदा फूल पर साड़ी पहन नाची लड़की, वीडियो मचा रहा धूम

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *