Urfi Javed Look: ये क्या पहन के आ गईं उर्फी जावेद? यूजर्स बोले- हिजाब का सम्मान करो
उर्फी जावेद गुरुवार को पपराजी के सामने आईं। वह एक बर्थडे सेलिब्रेशन पार्टी में पहुंची थीं। उर्फी का बोल्ड लुक देखकर हर कोई हैरान रह गया। उनका यह वीडियो सामने आते ही ट्रोल भी किया जा रहा है।
उर्फी जावेद अपने बोल्ड फैशन के लिए जानी जाती हैं। अधिकतर बार उन्हें उनके लुक्स की वजह से ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है। इन सबसे बेफिक्र उर्फी लुक्स से कुछ ना कुछ प्रयोग करती रहती हैं। जब भी वह पपराजी के सामने आती हैं तो सभी को चौंका देती हैं। गुरुवार की शाम को उर्फी अपने नए लुक से साथ एक बार फिर से नजर आईं। ‘बिग बॉस ओटीटी’ फेम एक्ट्रेस इस बार भी बोल्ड आउटफिट में दिखीं।
ये भी पढ़ें :7 हजार की बिकिनी पहन काजल अग्रवाल ने की पूल में मस्ती, देखें फोटोज
कैसा लगा उर्फी का नया लुक: यह पहली बार नहीं है जब उर्फी ने सार्वजनिक रूप से सभी का ध्यान खींचा हो। वह एक बर्थडे सेलिब्रेशन में हैंगआउट के लिए पहुंची थीं। उन्होंने हार्ट शेप का ब्रालेट बनाया था। इसके साथ उन्होंने व्हाइट कलर की बॉडी हगिंग ड्रेस कैरी की। उन्होंने अपने सिर को लाल दुपट्टे से कवर किया हुआ था और एक दुपट्टे को दोनों हाथों के साइड में लिया था जिसे वह लहराते हुए पोज दे रही थीं।
View this post on Instagram
पपराजी से उर्फी की गपशप: उर्फी जब पोज दे रही थीं तो उनके पीछे बहुत से लोग खड़े थे जो उन्हें देख रहे थे। पपराजी से उर्फी कहती हैं, ‘एक दूसरे को क्यों मार रहे हो मुझ पर मरो ना।’ एक पपराजी ने कहा, ‘हम भी तो मरते हैं आपके ऊपर।’ उर्फी उससे आगे कहती हैं, ‘दिखा तो नहीं। एक दिन असली में मर के दिखाओ।
View this post on Instagram
यूजर्स ने किया ट्रोल: वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। एक यूजर ने कमेंट में कहा, ‘सार्वजनिक रूप से इस एक्पोजर के लिए क्यों उसकी गिरफ्तारी नहीं होती?’ एक यूजर ने कहा, ‘हिजाब का सम्मान करो। बाकी आपको जो करना है करो किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता।’ एक अन्य ने लिखा, ‘सस्ती लोकप्रियता, सस्ती मानसिकता।’ एक ने लिखा, ‘सिर्फ पैसे के लिए और कुछ नहीं, क्योंकि खूबसूरती तो कपड़ों में हैं।’
ये भी पढ़ें :कियारा को देखते ही पैपराजी ने पूछा कैसे हैं सिद्धार्थ? बोलीं- एकदम टकाटक;VIDEO