Urfi Javed ने पहनी बच्चों के खिलौनों से बनी ड्रेस, नेहा धूपिया ने कहा- ‘मुझे भी चाहिए’

Urfi Javed ने पहनी बच्चों के खिलौनों से बनी ड्रेस, नेहा धूपिया ने कहा- ‘मुझे भी चाहिए’

उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने छोटे बच्चों के खिलौने से ही अपने लिए ड्रेस बना ली है. एक्ट्रेस ने बच्चों के टैडी बियर से एक कोट बनवाया है. ये लुक उर्फी के ऊपर काफी अच्छा लग रहा है.

Urfi Javed Teddy Bear: अपने अतरंगी फैशन से लोगों का दिमाग हिलाने वाली एक्ट्रेस उर्फी जावेद कभी फूल, कभी टेप तो कभी बालों से ड्रेस बना लेती हैं. उर्फी के आउटफिट के बारे में कोई सोच भी नहीं सकता कि एक्ट्रेस कब क्या पहन लें. इसी वजह से उर्फी को काफी ज्यादा ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ता है. वहीं, अब एक बार फिर उर्फी के नए लुक (Uorfi Javed New Look) ने लोगों के होश उड़ा दिए हैं.

ये भी पढ़ें :ये रिश्ता क्या कहलाता है की अभिनेत्री प्रसीमा राठौर चाहती हैं इन तीन अभिनेताओं को डेट करें…

टेडी बियर पहनकर निकलीं उर्फी
इस बार उर्फी जावेद ने छोटे बच्चों के खिलौने से ही अपने लिए ड्रेस बना ली है. जी हां, एक्ट्रेस ने बच्चों के टैडी बियर से एक कोट बनवाया है. ये लुक उर्फी के ऊपर काफी अच्छा लग रहा है. जैसे ही उर्फी ये टेडी वाला कोट (Urfi Javed Teddy Bear Coat) पहनकर कैमरे के सामने आई लोग तो बस देखते ही रह गए.

नेहा धूपिया को चाहिए ड्रेस
उर्फी के इस लुक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस बार एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने उर्फी के लुक की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि, ये ड्रेस काफी क्यूट है और ये उन्हें भी चाहिए. वहीं कहीं लोगों ने ये भी कहा कि पहली बार उर्फी ने कुछ अच्छा पहना है. एक अन्य यूजर ने कहा, ‘ये बहुत अजीब है पर प्यारा है.’

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

ड्रैगन से छिपाए प्राइवेट पार्ट
उर्फी का इससे पहले जो लु सामने आया था उसमें एक्ट्रेस ने अजीब सी ड्रेस पहनी हुई थी. उनकी इस ड्रेस पर एक ड्रैगन (Urfi Javed Dragon Look) बना हुआ था. एक्ट्रेस ने अपने ब्रेस्ट और प्राइवेट पार्ट को कवर करने के लिए ड्रेस में ड्रैगन का इस्तेमाल किया था. उर्फी की इस ड्रेस में सिर्फ जाली थी जिसमें आर-पार दिखाई दे रहा था. एक्ट्र्रेस का लुक देख हर किसी की आंखे फटी की फटी रह गई थी.

ये भी पढ़ें : इंडियन आइडल फेम मोहम्मद दानिश ने दिखाया अपनी बेगम का चेहरा…

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *