Urfi Javed Fell Down: अपने ही कपड़ों और हील में फंसकर गिरी उर्फी, उड़ा मजाक, बोले यूजर्स- ‘और उलटा-पुलटा पहनो’

Urfi Javed Fell Down: अपने ही कपड़ों और हील में फंसकर गिरी उर्फी, उड़ा मजाक, बोले यूजर्स- ‘और उलटा-पुलटा पहनो’

उर्फी जावेद।
सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर उर्फी जावेद वैसे तो अपने अजीबों-गरीब कपड़ों को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं, लेकिन इस बार उनके सोशल मीडिया पर छाने की वजह कुछ और ही है। एक्ट्रेस इस बार अपने कपड़ों को लेकर नहीं, बल्कि एक ऊप्स मोमेंट का शिकार होने की वजह से सुर्खियों में हैं। उनका एक वीडियो सामने आया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो देखने के बाद लोग लगातार मजेदार अंदाज में प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

उर्फी जावेद हुईं ऊप्स मोमेंट

ये भी पढ़ें : KGF एक्टर यश ने खरीदी नई Range Rover SUV लग्जरी कार, कीमत सुन उड़जाएंगे होश

सामने आए वीडियो में उर्फी भारी भीड़ के बीच नजर आ रही हैं। वो अपने एक फैन के साथ सेल्फी लेती दिख रही हैं। इसी बीच उनका पैर मुड़ता है और वो धड़ाम से लोगों के बीच गिर पड़ती हैं। वो पूरी तरह से जमीन पर लोटपोट हो जाती हैं। हाई हील की वजह से उनके साथ ये घटना होती है। एक शख्स के सहारे से वो दोबारा खड़ी होती हैं।

 

इस घटना से वो थोड़ा झेप जाती हैं, लेकिन वो इसको बाद भी मुस्कुराते हुए फैन के साथ तस्वीर क्लिक कराती हैं और कहती हैं कि जरा जल्दी कर लो। वो इस बीच थोड़ी इरिटेट होती भी दिख रही हैं। एक फैन ने लिखा कि गिरने के बाद भी उर्फी का कॉन्फिडेंस जरा भी नहीं हिला। एक ने तो मजाक उड़ाने वालों की क्लास लगा दी।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

उर्फी के कॉन्फिडेंस की हुई तारीफ: वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि उर्फी के गिरने के बाद भी सेल्फी लेने वाले जरा भी पीछे नहीं हटते, वो इंतजार करते हैं कि वो दोबारा खड़ी हों और उनके साथ तस्वीरें लें। उर्फी ने पिंक क्रॉप टॉप और ओवर साइज्ड बेज ट्राउजर कैरी किए हैं। साथ ही वो हाई हील्स में नजर आ रही हैं। उर्फी का अवतार वैसे अक्सर ही ऐसा होता है। वैसे उर्फी का ये ऊप्स मोमेट ट्रोल्स की नजरों से बच नहीं पाया। उन्होंने उर्फी को जमकर ट्रोल कर दिया। वहीं कुछ ने उनके कॉन्फिडेंस की तारीफ भी की।

ये भी पढ़ें : Neha Kakkar ने शादी में तनाव की खबरों के बीच पति रोहनप्रीत के साथ शेयर की रोमांटिक फोटोज…

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *