मंदिर में सारा अली खान के साड़ी वाले लुक ने किया इंप्रेस, फैन्स बोले – ये हुई ना बात
सारा अली खान हाल में मध्यप्रदेश गईं और वहां उन्होंने उज्जैन और इंदौर में कई मंदिरों के दर्शन किए. सारा उज्जैन के महाकालेश्वर, काल भैरव मंदिर और इंदौर के खजराना गणेश मंदिर गईं. इस दौरान सारा एथनिक लुक में नजर आईं. यूं तो वो साड़ी में पहले भी दिखी हैं लेकिन उनकी लेटेस्ट तस्वीरों में जो खूबसूरती है वो अलग ही है. पिंक साड़ी में सारा कहीं सिर पर पल्लू रखे तो कहीं खुला लहराता आंचल लिए मंदिर देख रही हैं. उनकी तस्वीरें फैन्स को बहुत पसंद आ रही हैं. फिल्म की प्रमोशन के दौरान भी सारा अली खान अपने कोस्टार विक्की कौशल के साथ सिद्धीविनायक मंदिर गई थीं. अब शायद वह अपनी फिल्म हिट होने पर भगवान को धन्यवाद कहने गईं. खैर जो भी हो लेकिन सारा का इस तरह मंदिरों में जाना उनके फैन्स को खूब पसंद आ रहा है.
विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म की सक्सेस के बाद सारा अली खान एक बार फिर महाकाल के दरबार दर्शन करने पहुंची.
इस दौरान सारा गुलाबी रंग की साड़ी के साथ हाथों में चूड़ियां पहने दिखाई दीं. इस साड़ी में वो बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं. उनकी पिक्स सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
भगवान महाकाल के अलावा सारा अली खान ने इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में भी बप्पा का आशीर्वाद लिया. इस दौरान सारा पीच कलर के सूट में दिखाई दीं.
खजराना गणेश मंदिर में बप्पा के दर्शन करने पहुंची सारा अली खान के आस-पास फैंस की भीड़ जमा हो गई थी. सारा ने अपने फैंस के साथ कैमरे के सामने पोज दिए.बता दें कि सारा अली खान पिछले तीन महीने में तीसरे बार बाबा महाकाल के दर्शन के लिए पहुंची थीं. अपने फिल्म के प्रोमोशन के दौरान उन्होंने महाकाल के दर्शन किए थे जिसे लेकर उनका काफी विरोध भी किया गया था.
महाकाल के दरबार में जाने को लेकर उनका विरोध किए जाने पर सारा ने कहा था कि वे विरोध के चलते शिव मंदिर जाना बंद नहीं करेंगी, वे वहां जाती रहेंगी और अब वे एक बार फिर शिव दर्शन के लिए भगवान महाकाल के मंदिर गईं जहां उन्होंने गर्भगृह में पूजन भी किया.