‘समोसा बनकर बैठी है…’ अजीब कपड़ों के लिए Urfi Javed फिर हो गईं ट्रोल, यूजर्स ने लिए मजे

‘समोसा बनकर बैठी है…’ अजीब कपड़ों के लिए Urfi Javed फिर हो गईं ट्रोल, यूजर्स ने लिए मजे

Urfi Javed Troll For Weird Outfit: बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद का कहना है कि वो ट्रोल और आलोचना को गंभीरता से नहीं लेती हैं. इंस्टाग्राम पर उर्फी के फैशन वीडियोज काफी फेमस हैं.

Urfi Javed Troll For Weird Outfit: सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं. एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट फैशन से एक बार फिर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. इस बार उर्फी जावेद ने ऐसे अजीब कपड़े पहने है कि सोशल मीडिया पर यूजर्स उन्हें बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें :Drishyam 2 स्टार Shriya Saran ने इवेंट नाइट में बोल्डनेस का लगाया तड़का, तस्वीरें देख लोगों के उड़ गए होश

वायरल हो रहा है उर्फी का ये वीडियो
इंटरनेट सनसनी उर्फी जावेद यूं भी अक्सर सुर्खियां बटोरती हैं. सोशल मीडिया पर मॉडल के अजीबोगरीब आउटफिट वाले वीडियो और तस्वीरें काफी वायरल होते हैं. हाल ही में, उर्फी जावेद ने बॉटम्स और हील्स के साथ एक बड़ा टॉप पहना था. पीले रंग की इस ड्रेस को पहनकर उर्फी ने वीडियो शेयर किया था जिसे लेकर एक्ट्रेस को यूजर्स ने क्लास ने लगा दी.

 

यूजर ने बुलाया टैक्सी का कवर
एक ने लिखा, “ये लो आ गई विंटर वाली ड्रेस.” एक अन्य ने लिखा, “ये ड्रेस देख के टैक्सी याद आ गई. एक ने लिखा, जैसे 5 साल के बच्चे को बड़े से कंबल से ढंक दिया हो ऐसा लग रहा है.”

तीसरे ने लिखा, “ये समोसा बन के क्यों बैठी हुई हो आज?”

एक यूजर ने एक्ट्रेस को ब्रेड और नान से तुलना कर दी.

‘बेपनाह’ और ‘बड़े भैया की दुल्हनिया’ जैसे कई शोज का हिस्सा रह चुकीं उर्फी जावेद का कहना है कि, “मैं ट्रोल और आलोचना को गंभीरता से नहीं लेती हूं. रचनात्मक आलोचना ठीक है लेकिन ट्रोल” मुझे नहीं लगता कि ट्रोल करने वालों को कोई अहमियत देनी चाहिए.” उन्होंने आगे कहा, “हर लड़की को कभी न कभी कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा है.”

फैशन के साथ -साथ उर्फी जावेद अपने बेबाक बयान को लेकर भी खूब चर्चा में रहती हैं. बोल्ड कपड़ों की वजह से एक्ट्रेस को कई बार रेप और जान से मारने की धमकियों का सामना करना पड़ा है. वह कहती हैं कि उन्हें कई लोगों से धमकियां मिली हैं और वह उन सबकी आदी हो चुकी हैं. हाल में उर्फी रिएलिटी शो स्पिल्ट्सविला में नजर आई थीं

ये भी पढ़ें :Kusha Kapila ने शादी के 6 साल बाद Zorawar Ahluwalia से लिया तलाक, लंबा नोट लिख बयां किया दर्द

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *