रवीना टंडन की बेटी ने पूरा किया अपना वादा:ग्रेजुएशन पूरा होने की खुशी में पैपराजी को खिलाई मिठाई, फैंस ने की तारीफ
बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने हाल ही में मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से ग्रेजुएशन किया है। कुछ दिन पहले राशा ने पैपराजी को ग्रेजुएट होने की खुशी में मिठाई खिलाने का वादा किया था। अब राशा ने अपना वादा पूरा कर दिया है। दरअसल राशा को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान वो वहां मौजूद पैपराजी के लिए मिठाई लेकर पहुंची थीं।
अब राशा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो पैप्स से कहती हैं, ‘एक मिनट मैं आप सबके लिए कुछ लेकर आई हूं। मैंने मिठाई खिलाने का वादा किया था न’। उसके बाद वो पैपराजी को काजू कतली खिलाती हैं और खुद भी खाती हैं। अब राशा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें : हेमा मालिनी की हमशक्ल लगती है ये लड़की , सोशल मीडिया पर हो वायरल …
वहीं फैंस को भी राशा का यह अंदाज काफी पसंद आ रहा है। एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट कर लिखा, ‘लड़की दिलदार है भाई।’, वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘रवीना ने राशा की बहुत अच्छी परवरिश की है। वो एक नेक दिल इंसान हैं।’
मिठाई लेकर पहुंचीं राशा थडानी
राशा थडानी अभी हाल ही में जब एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई थी, उस दौरान वो अपने साथ मिठाई लेकर पहुंची थीं। क्योंकि उन्होंने ग्रेजुएशन होने की खुशी में पैप्स को मिठाई खिलाने का वादा किया था।
खुले बालों में दिखाई दीं राशा थडानी
राशा थडानी इन वायरल हो रही तस्वीरों में खुले बालों में दिखाई दे रही हैं। राशा थडानी का ये हेयरस्टाइल फैंस को काफी पसंद आया।
राशा थडानी के अंदाज की हुई जमकर तारीफ
राशा थडानी के वादा पूरे करने से लोग उनकी सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ कर रहे हैं। कोई उन्हें दिलदार बता रहा है, तो कोई उनके अंदाज को काफी पसंद कर रहा है।
ये भी पढ़ें : Gufi Paintal Passed Away: नहीं रहे महाभारत के ‘शकुनि मामा’ गूफी पेंटल …