Ram Charan की लाडली का आज होगा नामकरण, घर में ऐसे चल रही तैयारी, पत्नी उपासना ने वीडियो शेयर कर दिखाई झलक

Ram Charan की लाडली  का आज होगा नामकरण, घर में ऐसे चल रही तैयारी, पत्नी उपासना ने वीडियो शेयर कर दिखाई झलक

Ram charan: सुपरस्टार राम चरण की पत्नी उपासना की बेटी का आज यानि 30 जून को नामकरण होगा. उपासना के घर में सुबह से ही इसकी तैयरियां चल रही हैं. उन्होंंने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो भी शेयर किया है.

Ram charan: तेलुगू सुपरस्टार राम चरण की पत्नी उपासना कोनिडेला ने 20 जून को हैदराबाद में बेटी को जन्म दिया था. शादी के करीब 11 साल बाद दोनों के घर यह खुशी आई है. यह कपल का पहला बच्चा है. 30 जून को राम और उपासना की बेटी की नामकरण सेरेमनी है. शुक्रवार को उपासना ने इस सेरेमनी की कुछ झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर की.

ये भी पढ़ें : मां Kareena Kapoor की गोद में बैठे दिखे तैमूर, प्यारी तस्वीर देख लोग बोले- ‘नवाब का बेटा’

राम-उपासना की बेटी का नामकरण: उपासना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ वीडियो शेयर किए हैं, जिसमें नामकरण के लिए हो रही तैयारियां दिख रही हैं. इस सेरेमना के लिए घर को पौधों और सफेद फूलों से सजाया गया है. वीडियो के साथ उन्होंने लिखा- BTS… हमारी डार्लिंग बेटी की नामकरण सेरेमनी. वीडियो में इवेंट प्लानर्स घर को सजाते दिख रहे हैं. राम चरण के पिता चिरंजीवी सहित सारी फैमिली इस सेरेमनी में शामिल हो सकती है.

 

कहां होगी सेरेमनी: पिकंविला की रिपोर्ट के मुताबिक, यह सेरेमनी उपासना के मायके में होगी. क्योंकि यह सेरेमनी बच्चे के नाना-नानी के घर पर होने का रिवाज है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उपासना अपनी बच्ची के साथ अपनी मम्मी के घर तेलांगना के मोइनबाद में रह रही हैं.

कुछ दिनों पहले उपासना ने अपनी फैमिली पिक्चर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. इस तस्वीर में वह अपनी बेटी को गोद में लिए बैठी थीं और राम चरण अपने पेट डॉग को अपने गोद में लेकर बैठे थे. इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए उपासना ने सभी की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद कहा था.

 

राम चरण और उपासना ने दिसंबर में प्रेग्नेंसी की थी अनाउंस: राम और उपासना ने 14 जून, 2012 को शादी की थी. उन्होंने प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट दिसंबर 2022 में की थी. 20 जून को उनके यहां बेबी गर्ल पैदा हुईं.

 

 

बच्ची के पैदा होने की खबर को कंफर्म करते हुए अपोलो अस्पताल ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर कहा था- ”हैदराबाद के जुबली हिल्स के अपोलो अस्पताल में 20 जून को मिस उपासना और राम चरण के यहां बेटी पैदा हुई है. बेबी और मां दोनों स्वस्थ हैं.”

ये भी पढ़ें :Kartik Aaryan ने Kiara Advani को ऊप्स मोमेंट से बचाया, वीडियो वायरल होने पर हो रही एक्टर की तारीफ

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *