एक्टिंग छोड़ प्रोफेसर बन चुके हैं CID के इंस्पेक्टर विवेक, सालों पहले बंद हो गया था शो

एक्टिंग छोड़ प्रोफेसर बन चुके हैं CID के इंस्पेक्टर विवेक, सालों पहले बंद हो गया था शो

Viral Photo Of Inspector Vivek From CID: अगर टीवी सीरियल CID देखते हुए बड़े हुए हैं तो आपको दया और एसीपी प्रद्युमन के अलावा अभिजीत और डॉक्टर सालुंखे भी याद होंगे। लेकिन दूसरे किरदारों के नाम वक्त के साथ हमारी यादों से धुंधले हो गए! लेकिन जब सोशल मीडिया पर सीआईडी के इंस्पेक्टर विवेक की एक तस्वीर सामने आई तो तमाम यूजर्स बचपन की यादों में खो गए। लेकिन भैया… एक युवती ने जब दावा किया कि ये एक्टर उसके भाई के कॉलेज में प्रोफेसर है, तो पब्लिक दंग रह गई। क्योंकि पब्लिक को यकीन ही नहीं हुआ कि कोई अभिनेता एक्टिंग करियर छोड़कर प्रोफेसर भी बन सकता है।

ये भी पढ़ें :बॉबी देओल की पत्नी ने करीना कपूर को जड़ा था थप्पड़, गुस्से से तिलमिलाई एक्ट्रेस ने उठाया ऐसा कदम

क्या आपको याद हैं इंस्पेक्टर विवेक?: यह बात 21 जून की है। ट्विटर पर @Samosaholic नाम के यूजर ने अभिनेता की एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा – अगर आप इन्हें जानते हैं तो आपका बचपन बेहतरीन रहा है। इसके बाद तमाम यूजर्स ने कमेंट सीआईडी से जुड़ी यादें पोस्ट करना शुरू कर दिया। इन्हीं में एक ट्वीट ‘मोनिका शर्मा’ (@hereformonika) का था। उन्होंने रीट्वीट करते हुए दावा किया कि अब यह मेरे भाई के कॉलेज में प्रोफेसर हैं, मैं बिल्कुल भी मजाक नहीं कर रही। इसके बाद यह ट्वीट वायरल हो गया और सोशल मीडिया पर अभिनेता विवेक मशरू की बातें होने लगीं। जब मोनिका के दावे को क्रॉस चेक किया गया तो पता चला कि विवेक सच में बेंगलुरु के एक कॉलेज में पढ़ाते हैं।

यहां देखें युवती का वायरल ट्वीट

 

हम तो अब भी ये शो देखते हैं!

अब बेंगलुरु की CMR यूनिवर्सिटी पढ़ाते हैं विवेक: साल 2006 में विवेक मशरू ने CID में बतौर सब इंस्पेक्टर विवेक का किरदार निभाना किया था और करीब 6 साल तक इस रोल को निभाया। अब वह कर्नाटक के बेंगलुरु में रहते हैं, और CMR यूनिवर्सिटी के DCCC (डिपार्टमेंट ऑफ कॉमन कोर करिकुलम) में बतौर प्रोफेसर काम करते हैं। वह डेली ब्लॉग्स भी लिखते हैं। बता दें कि बीपी सिंह के निर्देशन में बना क्राइम फिक्शन, सस्पेंस और थ्रिलर टीवी शो ‘सीआईडी’ साल 1998 में शुरू हुआ था, जिसे लोगों का इतना प्यार मिला कि वह अब भी लोगों की यादों में वायरल है। वैसे क्या आप अब भी यह टीवी शो देखते हैं? कमेंट में बताइए।

ये भी पढ़ें :बेटी को सीने से चिपकाए नजर आए राम चरण, पत्नी उपासना हुईं डिस्चार्ज, एक्टर ने बताई ये बड़ी बात

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *