प्रीति जिंटा ने शिमला में घर में मिट्टी के चूल्हे पर बनाया खाना, एक्ट्रेस की सादगी देख फैन्स कर रहे कमेंट
90 के दशक की लोकप्रिय अभिनेत्री प्रीति जिंटा फिलहाल फिल्मों से दूर हैं और अपना ज्यादातर समय अपने परिवार के साथ पहाड़ियों में बिता रही हैं. प्रीति जिंटा इन दिनों शिमला की खूबसूरत वादियों में आराम फरमा रही हैं और पहाड़ी संस्कृति का लुत्फ उठा रही हैं. उनके साथ उनके पति जीन गुडइनफ और बच्चे जे और जिया हिमाचल प्रदेश में हैं। प्रीति जिंटा ने अपने शिमला स्थित घर की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वह पहाड़ियों में इस्तेमाल होने वाले पारंपरिक मिट्टी के चूल्हे पर खाना बनाने की कोशिश करती नजर आ रही हैं।
आपको बता दें कि प्रीति जिंटा भले ही फिल्मों में नजर नहीं आती हैं। लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. प्रीति जिंटा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कोई न कोई तस्वीर और वीडियो शेयर करती रहती हैं, जिसके जरिए वह अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं। प्रीति जिंटा ने शुक्रवार को कुछ तस्वीरें शेयर कीं। प्रीति जिंटा ने इन तस्वीरों के जरिए पहाड़ी किचन की झलक दिखाई है। तस्वीरों में एक्ट्रेस मिट्टी के चूल्हे पर खाना बनाती नजर आ रही हैं।
ये भी पढ़ें : विराट कोहली ने ओडिशा ट्रेन हादसे के लिए दान किए 30 करोड़ रुपये…
प्रीति जिंटा ने मिट्टी के चूल्हे पर खाना बनाया
Pahadi Swag with pati parmeshwar 😍 #ting pic.twitter.com/NhnvhL0H3k
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) May 10, 2023
प्रीति जिंटा द्वारा अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की गई तस्वीरों में एक्ट्रेस को बेहद सिंपल लुक और देसी अंदाज में देखा जा सकता है. इन तस्वीरों में प्रीति जिंटा सलवार-सूट पहने सिर पर दुपट्टा ओढ़े मिट्टी के चूल्हे के सामने बैठकर खाना बनाने की कोशिश करती नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों में प्रीति जिंटा के चेहरे पर खुशी भी साफ देखी जा सकती है और वह फूंक मारकर चूल्हा जलाने की कोशिश करती नजर आ रही हैं.
Reliving old memories & making new ones. All the action revolves around the kitchen in Pahadi homes. Here I’m trying to light the fire & bring the rarely used old school chulha to life ❤️ #memories #farmlife #pahadiculture #ting pic.twitter.com/OFOvVo262v
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) May 12, 2023
इन तस्वीरों को शेयर करने के साथ ही प्रीति जिंटा ने कैप्शन में लिखा है कि, पुरानी यादों को ताजा कर रही हूं और नई यादें बना रही हूं. पहाड़ी घरों में सब कुछ रसोई के इर्द-गिर्द घूमता है। यहां चूल्हा जलाने का प्रयास किया। प्रीति जिंटा द्वारा शेयर की गई इन तस्वीरों को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और अब फैंस उन पर ढेर सारा प्यार बरसाते नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों को देखने के बाद प्रीति जिंटा के खूबसूरत लुक्स और नेचुरल ब्यूटी की भी लोग उनके बेहद सिंपल और देसी अंदाज की तारीफ कर रहे हैं.
फैन रिएक्शन
प्रीति जिंटा द्वारा शेयर की गई इन तस्वीरों पर फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। प्रीति जिंटा का ये लुक देख कुछ यूजर्स को अपने घर का चूल्हा याद आ गया तो कुछ यूजर्स को फिल्म ‘हीरो: लव स्टोरी ऑफ ए स्पाई’ याद आ गई. इस पोस्ट पर हर कोई अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहा है. इस पोस्ट को 2 लाख 96 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.