अभी यार बस करो… गुस्से से झल्ला उठीं परिणीति चोपड़ा, वीडियो देख नाराज हुए लोग, बोले- इतना भी क्या…

अभी यार बस करो… गुस्से से झल्ला उठीं परिणीति चोपड़ा, वीडियो देख नाराज हुए लोग, बोले- इतना भी क्या…

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और आप सांसद राघव चड्ढा ने पिछले महीने सगाई की थी. सगाई के बाद से परिणीति काफी सुर्खियों में हैं. परिणीति वैसे तो लाइम लाइट से दूर रहना पसंद करती हैं लेकिन इस समय उनका एक ऐसा वीडियो सामने आया जिसमें उनका एक अलग लुक देखने को मिला. आपने शायद ही कभी परिणीति चोपड़ा को गुस्सा करते देखा हो लेकिन अब उनका एक वीडियो तेजी से वायरल (Parineeti Chopra Viral Video) हो रहा है जिसमें वह पैपराजी पर नाराज होते हुए दिख रही हैं.

दरअसल सगाई के बाद से परिणीति चोपड़ा बाहर ज्यादा नजर नहीं आईं ऐसे में जब लंबे समय बाद वह मुंबई में स्पॉट हुईं तो पैपराजी ने उन्हें घेर लिया. पैपराजी बिना फोटो क्लिक कराए उन्हें जाने नहीं दे रहे थे ऐसे में एक्ट्रेस को जोरदार गुस्सा आ गया. यह शायद पहली बार था जब परिणीति को इतने गुस्से में देखा गया. अब उनका यह गुस्से वाला वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें : Kajol ने बॉसी लुक में दिखाए तेवर, पल भर में वायरल हुईं तस्वीरें

कुछ फैंस का कहना है कि इवेंट काफी देर तक चलने की वजह से परिणीति बहुत ज्यादा थक गईं थी और वह जल्दी घर पहुंचकर आराम करना चाहती थीं. इसीलिए उन्होंने समय बचाने के लिए पैपराजी को फोटो के लिए मना किया.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

परिणीति हाल ही में मुंबई में हुए एक इवेंट में पहुंची थीं. उन्होंने पिंक सूट के साथ गोल्डन कलर की हैवी ईयरिंग्स पहन रखी थी. इस लुक में वह काफी खूबसूरत लग रहीं थीं. इवेंट काफी देर रात तक चला. जब वह होटल से बाहर निकल रहीं थी तो वो थोड़ा अपसेट दिखीं. जब वह होटल से बाहर आ रहीं थी तो पैपराजी ने उन्हें रोककर फोटो क्लिक करनी चाही तो इस बात पर उन्हें जोरदार गुस्सा आ गया. उन्होंने फोटो लेने से मना करते हुए कहा- अभी नहीं यार…

पैपराजी को फोटो खीचने से रोकने के लिए परिणीति की टीम और गार्ड्स दोनों ही उन्हें हटाते हुए नजर आ रहे हैं. होटल से निकलते समय परणिति पिंक कलर के सूट में नजर आई. जब एक्ट्रेस के गार्ड पैपराजी को हटा रही थी तो कुछ देर के लिए वह साइड में रुक गईं. फैंस ने शायद परिणीति को पहली बार इतने गुस्से में देखा थी इसीलिए वायरल वीडियो में लोग पूछ रहे हैं कि आखिर इन्हें हुआ क्या.

ये भी पढ़ें : शादी से पहले और हसीन हुईं Sreejita De, बैकलेस ड्रेस में किलर लुक से बढ़ाया इंटरनेट का तापमान

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *