Nita Ambani-Mukesh Ambani व्हाइट हाउस में आयोजित State Dinner में हुए शामिल, इंडियन लुक से जीता दिल

Nita Ambani-Mukesh Ambani व्हाइट हाउस में आयोजित State Dinner में हुए शामिल, इंडियन लुक से जीता दिल

भारतीय दिग्गज बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की न केवल देश में, बल्कि विदेशों में भी धाक है। उन्हें उनके बिजनेस में तरक्की और एशिया के सबसे धनी लोगों में से एक होने के अलावा, उनके परोपकारी कार्यों और करोड़ों के दान के लिए भी जाना जाता है। खैर, हाल ही में मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने अपनी पत्नी और बिजनेसवुमेन नीता अंबानी (Nita Ambani) के साथ वाशिंगटन डीसी के व्हाइट हाउस में राजकीय रात्रिभोज (स्टेट डिनर) में हिस्सा लिया, जहां कपल ने अपने इंडियन ट्रेडिशनल लुक से देशवासियों का दिल जीत लिया।

स्टेट डिनर में शामिल हुए मुकेश अंबानी-नीता अंबानी
22 जून 2023 को ‘व्हाइट हाउस’ में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में आयोजित हुए स्टेट डिनर से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें मुकेश अंबानी और नीता अंबानी व्हाइट हाउस के अंदर कैमरे के सामने पोज़ देते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान, नीता ने गोल्डन बॉर्डर वाली क्रीम कलर की ट्रेडिशनल साड़ी पहनी हुई थी, जिसके साथ उन्होंने मैचिंग ब्लाउज पेयर किया था। वहीं, मुकेश ब्लैक कलर के सूट में फॉर्मल लुक में नजर आए।

ये भी पढ़ें : 80 लाख रुपये की धोखधड़ी के मामले पर रश्मिका मंदाना ने कही ये बड़ी बात, मैनेजर ने भी जारी किया अपना बयान 

नीता अंबानी ने स्टेट डिनर में अपने इंडियन अटायर से जीता फैंस का दिल
नीता अंबानी ने अपने ‘स्टेट डिनर’ लुक को मोती की थी-लेयर्ड माला, मिनिमल मेकअप, स्टड इयररिंग्स, कड़े, पोटली बैग और गजरे से सजे बन के साथ कंप्लीट किया था। बिंदी उनके इंडियन लुक में चार-चांद लगाने का काम कर रही थी और इसमें कोई शक नहीं कि इंडियन अटायर में नीता बेहद ग्रेसफुल लग रही थीं।

व्हाइट हाउस में स्टेट डिनर
वाशिंगटन के व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में आयोजित हुए स्टेट डिनर की बात करें, तो यह अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी पत्नी व फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन ने होस्ट किया था, जिसमें 400 मेहमान शामिल हुए थे। इस राजकीय रात्रिभोज में हिस्सा लेने वाले अन्य भारतीय लोगों में सुंदर पिचाई, सत्या नडेला, आनंद महिंद्रा और इंद्रा नूई का नाम शामिल है।

फिलहाल, इंटरनेशनल लेवल पर भी जिस तरह से नीता अंबानी ने अपने कल्चर को प्रेजेंट किया, उसने भारतीयों को गर्व से भर दिया। खैर, आपको उनका यह लुक कैसा लगा? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

ये भी पढ़ें : बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ के साथ राजस्थान में वेकेशन एंजॉय कर रहीं हैं अदिति राव हैदरी, इस एक्ट्रेस के घर पहुंचा है कपल

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *