मुकेश अंबानी के Chef की Salary जान उड़ जाएंगे होश, दिल्ली के MLA को भी नहीं मिलती इतनी सैलरी

मुकेश अंबानी के Chef की Salary जान उड़ जाएंगे होश, दिल्ली के MLA को भी नहीं मिलती इतनी सैलरी

Mukesh Ambani Chef’s Salary: बिज़नेसमैन मुकेश अंबानी भारत के टॉप अमीरों में से एक है. जिनकी नेटवर्थ करोड़ो में बताई जाती है. उनकी कंपनियों में हजारों लोग अच्छी सैलरी पर काम करते हैं. मगर अंबानी के घर पर भी काम करने वाले हैं और उनको भी मोटी रकम मिलती है.

उन्हें खाने में चटकदार या मसालेदार खाना पसंद नहीं है. इसीलिए बिज़नेसमैन मुकेश के Chef इस चीज़ का ख़ास ख्याल रखते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनके ख़ानसामा की सैलरी कितनी है? अगर नहीं तो आज हम आपको बता देते हैं. वैसे उनके Chef की सैलरी बताएंगे, जो दिल्ली के MLA से भी ज़्यादा है.

चलिए जानतें हैं मुकेश अंबानी के Chef की महीने की सैलरी कितनी है- भारत में ही नहीं बल्कि जब मुकेश विदेश पढ़ने गए, तो वहां भी शुद्ध शाकाहारी खाने की तलाश में रहते थे. हर एक आम इंसान की तरह उन्हें भी खाने में रोटी, सब्ज़ी, दाल और चावल खाना पसंद है.

खाने की इतनी बात में ये ज़ाहिर है कि मुकेश के Chef उनकी ज़िन्दगी में अहम भूमिका निभाते हैं. मुकेश अंबानी अपने स्टाफ़ मेंबर्स को सैलरी के साथ और अलग-अलग तरह के फ़ायदे देने के लिए बहुत पॉपुलर हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एंटीलिया के Chef की सैलरी लगभर 2 लाख रुपए है. इस हिसाब से साल के 24 लाख रुपए हुए. इसी के साथ मुकेश अपने स्टाफ़ को Insurance और Tuition Reimbursement भी देते हैं.बता दें कि मुकेश अंबानी के स्टाफ़ की सैलरी दिल्ली के MLAs से भी ज़यादा है. 66% बढ़ने के बाद भी उनके महीने की सैलरी 90 हज़ार रुपये ही हैं.

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *