मिर्जापुर वेबसीरीज में लीड रोल निभाने वाली एक्ट्रेस श्रेया पिलगांवकर की एक्टिंग स्किल्स ने जीता सभी का दिल , सामने आई कुछ अनसीन Photos
मिर्जापुर वेबसीरीज में लीड रोल निभाने वाली एक्ट्रेस श्रेया पिलगांवकर ने एक्टिंग स्किल्स से सभी का दिल जीत लिया था। सीरीज में गोलू गुप्ता की बड़ी बहन स्वीटी का रोल निभाकर लोगों के दिल में बसने वाली एक्ट्रेस श्रेया स्टारकिड होने के बाद भी डाउन टू अर्थ रही हैं।
आपको बता दे की श्रेया की मां सुप्रिया पिलगांवकर भी एक एक्ट्रेस हैं और कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। फिल्मी कलाकारों के परिवार में पैदा हुईं श्रेया हमेशा से एक्टिंग की शौकीन रही हैं।
मुंबई में स्कूलिंग के साथ श्रेया बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट भी काम करती रहीं. श्रेया ने साल 2010 में बनी शॉर्ट फिल्म में ‘चल चलिये’ से अपने करियर की शुरुआत की थी।
बता दे की इसके बाद श्रेया 2013 में ‘एक कल्टी एक’ फिल्म में नजर आईं। यहां से शुरू हुआ ये सिलसिला लगातार जारी रहा। 2016 में आई शाहरुख खान की फिल्म फैन में भी श्रेया ने अच्छा किरदार निभाया।
इसके बाद श्रेया ने बेवसीरीज में एंट्री मारी और कई शानदार सीरीज में दमदार किरादर निभाए। साल 2018 में अमेजन प्राइम की बहुचर्चित सीरीज मिर्जापुर रिलीज हुई थी।
बता दे की इस सीरीज में श्रेया पिलगांवकर ने लीड किरदार निभाया और खूब सुर्खियां बटोरीं। श्रेया पिलगांवकर हाल ही में अपनी मां सुप्रिया और पिता सचिन पिलगांवकर के साथ कपिल शर्मा के शो में भी पहुंची थीं।
श्रेया के पिता सचिन भी बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके हैं। श्रेया की मां सुप्रिया भी बेहतरीन एक्ट्रेस हैं और कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जादू बिखेर चुकी हैं।
बता दे की श्रेया के अभी 5 अपकमिंग प्रोजेक्ट्स का इंतजार है। इनमें से 2 टीवी सीरीज ‘क्रैकडाउन’ और ‘द ब्रोकन न्यूज’ है। इसके साथ ही श्रेया 3 फिल्मों में भी काम कर रही हैं। हालांकि इन फिल्मों का आधिकारिक तौर पर खुलासा नहीं हुआ है।
लेकिन श्रेया लगातार अपनी मेहनत से एक्टिंग को धार दे रही हैं और बड़ी एक्ट्रेस बनने सपना देखती हैं। श्रेया सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। एक्टिंग के साथ श्रेया मॉडलिंग कॉन्टेस्ट में भी हिस्सा लेती रहती हैं।