KGF एक्टर यश ने खरीदी नई Range Rover SUV लग्जरी कार, कीमत सुन उड़जाएंगे होश
साउथ सुपरस्टार यश ने हाल ही में एक ब्रांड न्यू रेंज रोवर एसयूवी कार खरीदी है, जिसकी कीमत करोड़ों रुपए बताई जा रही है। अब यश की एक फोटो भी सामने आई है, जिसमें वो अपनी पत्नी राधिका पंडित और बच्चों, आयरा और याथर्व के साथ कार की डिलीवरी लेने पहुंचे। कार लेने के बाद यश ने अपनी फैमिली के साथ जमकर पोज भी दिए। इस दौरान यश ब्लैक टी-शर्ट में बेहद हैंडसम लग रहे थे। वहीं उनकी पत्नी ब्लू सूट में बेहद खूबसूरत लग रही थी।
यश ने खरीदी 4 करोड़ रुपए की कार
वहीं एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें यश अपनी नई कार को ड्राइव करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान उनके बगल में उनकी पत्नी बैठी हुई नजर आ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यश की यह नई कार 4 करोड़ रुपए की है।रेंज रोवर एसयूवी की कीमत 2.39 करोड़ रुपए से शुरू होकर 4.17 करोड़ रुपए तक जाती है। इसकी खास बात यह है कि इसमें मसाजिंग सीट, मेरीडियन साउंड सिस्टम और सभी सीटों के लिए एंटरटेनमेंट स्क्रीन दी गई है।
New Car🥳@TheNameIsYash #YashBoss #Yash19pic.twitter.com/4Yyvczwf8k
— MNV Gowda (@MNVGowda) June 15, 2023
यश को है कारों के कलेक्शन का शौक
View this post on Instagram
यश के पास लग्जरी कारों का तगड़ा कलेक्शन है। उनके पास 78 लाख रुपए की मर्सिडीज जीएलसी 250डी है, 80 लाख रुपए की एक ऑडी क्यू7 और 70 लाख रुपए की कीमत की बीएमडब्ल्यू 520डी है। इसके अलावा उनके पास पजेरो स्पोर्ट्स कार भी है, जिसकी कीमत 40 लाख रुपए है।
View this post on Instagram
आपको बता दें यश एक लग्जरी लाइफ जीना पसंद करते हैं। KGF की सफलता के बाद उन्होंने बैंगलोर में 6 करोड़ रुपए का डुप्लेक्स खरीदा था। इसके अलावा वह कई ब्रांड एंडोर्समेंट को भी प्रमोट करते हैं और उससे मोटी रकम कमाते हैं।
ये भी पढ़ें : रिलेशनशिप के 3 साल होने पर आलिया कश्यप ने मंगेतर के साथ मनाया जश्न, तस्वीरें देखें