Kangana Ranaut कामाख्या माई के दर्शन करने पहुंची कंगना ने लोगों से किया अनुरोध, कहा- कभी गुवाहाटी जाना हुआ तो दर्शन जरूर करें

Kangana Ranaut कामाख्या माई के दर्शन करने पहुंची कंगना ने लोगों से किया अनुरोध, कहा- कभी गुवाहाटी जाना हुआ तो दर्शन जरूर करें

Kangana Ranaut: कंगना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। अभिनेत्री ने एक पोस्ट साझा की है जिसमें वह कामाख्या माता के मंदिर पहुंची है जिसकी तस्वीरें अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने लिखा ‘आज कामाख्या माई के मंदिर में दर्शन किए…. इस मंदिर में जगत्जननी मैया की योनि रूप में पूजा होती है…

ये भी पढ़ें :फैन की दीवानगी देख Tamannaah Bhatia के छलके आंसू …

कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही है। एक्ट्रेस की फिल्म को लोगों की मिक्स प्रतिक्रिया मिली है। जहां एक तरफ लोगों ने इस फिल्म को पसंद किया वहीं दूसरी तरफ लोगों ने इस फिल्म नापसंद भी किया। हालांकि, फिल्म ओवरऑल ड्रामा, इंटरटेनमेंट और कॉमेडी से भरपूर है। फिल्म को दर्शकों ने काफी प्यार दिया। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर मुख्य रोल में नजर आ रहे है। दोनों ने इसमें काफी अच्छा रोल किया है और लोगों ने इसे पसंद भी खूब किया है। अब इसी बीच कंगना कामाख्या मंदिर माता रानी का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंची है जिसकी तस्वीरें एक्ट्रेस ने साझा की है।

कंगना कामाख्या मंदिर के दर्शन करने पहुंची: कंगना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। अभिनेत्री ने एक पोस्ट साझा की है जिसमें वह कामाख्या माता के मंदिर पहुंची है जिसकी तस्वीरें अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है।

इसके साथ ही एक्ट्रेस ने लिखा ‘आज कामाख्या माई के मंदिर में दर्शन किए…. इस मंदिर में जगत्जननी मैया की योनि रूप में पूजा होती है… ये माई की शक्ति का विराट रूप है जहां माई को मास और बलि का भोग लगता है, ये पवित्र स्थान एक शक्ति पीठ है… जहां शक्ति का अद्भुत संचार है… कभी गुवाहाटी जाना हुआ तो दर्शन जरूर करें…जय मई की।’

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया: कंगना की इस पोस्ट पर फैंस अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा बॉलीवुड की एकमात्र अभिनेत्री जो जमीन से जुड़ी हुई है। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कामाख्या शहर का हिस्सा होने का सौभाग्य.. गुवाहाटी, असम.. मैं सभी भक्तों से अनुरोध करता हूं कि वे जीवन में एक बार आएं और इस स्थान के दर्शन करें। वहीं एक यूजर ने लिखा आप बहुत सुंदर लग रही हो। इस वर्ष यात्रा के दौरान इस खूबसूरत मंदिर के दर्शन किये, बहुत अनोखा और सुंदर मंदिर है।

ये भी पढ़ें :Sonnalli Seygall ने पति Ashesh संग हनीमून की तस्वीरें कीं शेयर….

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *