अबू धाबी पहुंचीं Jasmin Bhasin हुईं ट्रोल, एक्ट्रेस को ट्रिप में बु्र्का पहने देख भड़के यूजर्स

अबू धाबी पहुंचीं Jasmin Bhasin हुईं ट्रोल, एक्ट्रेस को ट्रिप में बु्र्का पहने देख भड़के यूजर्स

Jasmin Bhasin At Abu Dhabi: हाल ही में जैस्मिन भसीन आबू धाबी पहुंचीं, जहां उन्हें मस्जिद में बुर्का पहने देखा गया. जैस्मिन को ऐसे देख सोशल मीडिया पर कई लोग भड़कते नजर आए.नागिन फेम एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन इन दिनों यूएई घूम रही हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर लोगों ने नोटिस किया कि वे यूएई में बुर्का पहन कर घूम रही हैं.

बिग बॉस फेम एक्ट्रेस जैस्मिन आबू धाबी की एक मस्जिद में गईं, जहां से उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में उनका लुक शानदार लग रहा है. वहीं कुछ लोगों को उनका ये रूप पसंद नहीं आया, क्योंकि उन्होंने बुर्का पहना हुआ था.

ऐसे में कई लोगों को जैस्मिन से शिकायत होने लगी कि उन्होंने ‘पंजाबी लड़की’ होकर बुर्का कैसे पहन लिया? इस दौरान लोग एक्ट्रेस के खिलाफ काफी कुछ कहते नजर आए. ऐसे में एक्ट्रेस को ट्रोल किया जाने लगा.एक्ट्रेस ने इस लुक को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- अ गार्डन ऑफ पैराडाइज.

ये भी पढ़ें : बॉलीवुड की All Time BlockBuster Film ‘गदर’ के 2nd पार्ट ‘गदर 2’ का टीजर रिलीज

वहीं कुछ लोग कमेंटबाजी पर उतर आए और जैस्मिन के लिए कहने लगे कि उन्होंने बुर्का क्यों पहन लिया. तो किसी ने इस बीच अली गोनी का नाम भी घसीटना शुरू कर दियातो किसी ने इस दौरान उल्टा सवाल किया- ‘अली गोनी को तो नहीं देखा कभी मंदिर में’

 

इस दौरान जैस्मिन के कुछ फैंस ने ट्रोल्स को करारा जवाब दिया और कहा कि यूएई में ये नियम है कि मस्जिदों में इस लिबास के साथ ही जाया जा सकता है. तो किसी ने लिखा- वो लोग गलत हैं जो इस तरह की बातें करते हैं, ऊपर वाले ने सबको बनाया है.

बता दें, अली गोनी और जैस्मिन भसीन दोनों साथ में बिग बॉस में नजर आए थे. इस दौरान दोनों के बीच करीबियां बढ़ी थीं. हालांकि दोनों पहले से एक दूसरे को जानते थे बाद में जैस्मिन और अली रिलेशनशिप में आ गए.

ये भी पढ़ें : एक-दूसरे के हुए मधु-इरा, रिसेप्शन में शामिल हुए आमिर-ऋतिक-अल्लू अर्जुन

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *