भारी सिक्योरिटी के बीच केदारनाथ धाम पहुंचे Akshay Kumar, हाथ जोड़कर लगाए ‘जय भोलेनाथ’ के नारे

भारी सिक्योरिटी के बीच केदारनाथ धाम पहुंचे Akshay Kumar, हाथ जोड़कर लगाए ‘जय भोलेनाथ’ के नारे

Akshay Kumar Visits Kedarnath: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार मंगलवार सुबह भारी सिक्योरिटी के बीच केदारनाथ धाम पहुंचे, जहां से उनकी तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।

Akshay Kumar Visits Kedarnath: बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार की भगवान में बहुत आस्था है। ऐसे में जब भी उन्हें मौका मिलता है तो वह ईश्वर का आशीर्वाद लेने पहुंच जाते हैं। हाल ही में अक्षय कुमार भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए केदारनाथ धाम पहुंचे, जिसकी एक झलक उन्होने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा भी की है। अक्षय कुमार ने केदारनाथ मंदिर की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘जय बाबा भोलेनाथ।’ अब केदारनाथ धाम से अक्षय कुमार के कुछ फोटोज और वीडियोज इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। इन वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह अक्षय कुमार भाी सिक्योरिटी के बीच भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए पहुंचे हैं।

ये भी पढ़ें : Shruti Haasan ने ब्लैक लैदर ड्रेस में लूट ली महफिल, कांस फिल्म फेस्टिवल में ढाया कहर

अक्षय कुमार ने लगाए जय भोलेनाथ के नारे: बता दें कि अक्षय कुमार मंगलवार सुबह-सुबह पुलिस सुरक्षा के बीच केदारनाथ धाम पहुंचे। इस दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ ने एक्टर को घेर लिया। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अक्षय कुमार बाबा केदार की पूजा अर्चना करने के बाद मंदिर से बाहर निकल रहे हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखकर अक्षय कुमार बेहद ही उत्साहित हो जाते हैं और जय भोलेनाथ के नारे लगाने लगते हैं।

 

देहरादून में शूटिंग कर रहे हैं अक्षय कुमार: बता दें कि एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों देहरादून में अपनी अपकमिंग फिल्म शूटिंग कर रहे हैं। ऐसे में शूटिंग से समय मिलते ही अक्षय कुमार भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने पहुंचें। अक्षय कुमार हेलीकॉप्टर के जरिए केदारनाथ धाम पहुंचे थे। इस दौरान एक्टर को देखकर वहां मौजूद श्रद्धालू एक्साइडेट हो गए। कुछ श्रद्धालुओं ने तो अक्षय कुमार के साथ सेल्फी भी ली।

ये भी पढ़ें : Salman Khan ही नहीं इन सितारों ने भी लिया शादी न करने का प्रण, कारण जानकर लगेगा शॉक

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *