Golden Glory Awards में अलग-अलग डिजाईन की ड्रेस पहनकर पहुंची हसीनाएं, देखें अवॉर्ड फंक्शन में एक्ट्रेसेस का कहर
Golden Glory Awards: मुंबई में लेट नाइट ‘गोल्डन ग्लोरी अवॉर्ड’ (Golden Glory Awards) का आयोजन हुआ. इस मौके पर बॉलीवुड हो या फिर टीवी की हसीनाएं हर कोई बन-ठनकर पहुंचा. वहीं कुछ हसीनाओं ने तो रेड कार्पेट पर इतना बोल्ड लुक दिखाया कि उनका लुक देखते ही देखते चर्चा में आ गया. तस्वीरों में देखिए कौन सी हसीना किस लुक में लेट नाइट ग्लैमर का तड़का लगाते हुए नजर आई.
सबसे पहले देखिए अजय देवगन की ‘दृश्यम’ फिल्म में वाइफ का रोल निभा चुकीं श्रिया सरन की तस्वीरें. श्रिया इस मौके पर डेनिम कपड़े की ऐसी ड्रेस पहनकर पहुंचीं जो सिर से पैर तक हर तरफ से खुली हुई थी. यहां तक कि एक्ट्रेस को इस ड्रेस को कैरी करना भी मुश्किल हो रहा था. तस्वीरों में आप देखेंगे के कमर पर दोनों साइड से डीप कट है. ऊपर से ये ड्रेस ऑफ शोल्डर है, साथ ही साथ फ्रंट साइड पर भी स्कर्ट में कट्स लगे हुए हैं.
राघव चड्ढा संग सगाई होने के बाद परिणीति चोपड़ा इस अवॉर्ड फंक्शन में डॉर्क ब्लू कलर की ड्रेस पहनकर पहुंचीं. एक्ट्रेस की ये ड्रेस फुली कवर्ड थी. इस ड्रेस को पहनकर जैसे ही एक्ट्रेस पहुंचीं तो पैप्स उनकी फोटोज क्लिक करने लगे.
डिलीवरी के बाद गौहर खान ने अपना काफी वेट लूज कर लिया है. गौहर इस अवॉर्ड फंक्शन में पर्पल कलर का कोट पहनकर पहुंचीं. एक्ट्रेस का ये स्टाइलिश लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
ये भी पढ़ें :Kajol ने बॉसी लुक में दिखाए तेवर, पल भर में वायरल हुईं तस्वीरें
‘अनुपमा’ सीरियल फेम मदालसा भी इस अवॉर्ड फंक्शन में किलर लुक में पहुंचीं. एक्ट्रेस ने जालीदार सिल्वर कलर की गाउन पहन हुई थी. इस गाउन का इतना ज्यादा डीपनेक है कि वो उनके लुक को बोल्ड और हॉट बना रहा था.
‘दीया और बाती’ सीरियल में संध्या बींदड़ी का किरदार निभाने वाली दीपिका सिंह इस मौके पर रेड कलर की हाई थाई स्लिट गाउन पहनकर पहुंचीं. एक्ट्रेस की ये गाउन काफी ज्यादा रिवीलिंग और एक्सपोजिंग थी.
जहां एक ओर सभी हसीनाएं एक से बढ़कर एक बोल्ड लुक में पहुंचीं तो वहीं सुष्मिता सेन की भाभी चारु असोपा पीच कलर की प्लेन साड़ी पहनकर पहुंचीं. एक्ट्रेस का ये सिंपल लुक उन पर काफी सूट कर रहा था.
इस अवॉर्ड फंक्शन में करिशमा तन्ना भी नजर आईं. एक्ट्रेस इस मौके पर शिमरी ब्राउन कलर की पैंट और फुल स्लीव का मैचिंग क्रॉप टॉप पहने दिखीं. एक्ट्रेस के इस टॉप का गला काफी ज्यादा डीप था.