पहले खाई किस ना करने की कसम, किया सालों तक परहेज, फिर ना नुकुर के बाद इन सितारों ने तोड़ ही दी ‘नो किसिंग पॉलिसी’

पहले खाई किस ना करने की कसम, किया सालों तक परहेज, फिर ना नुकुर के बाद इन सितारों ने तोड़ ही दी ‘नो किसिंग पॉलिसी’

बॉलीवुड में कई ऐसे स्टार रहे हैं, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत में पर्दे पर किस ना करने की पॉलिसी अपनाई थी. हालांकि बाद में ये स्टार कई वजहों से अपनी फिल्मों में किस करते देखे गए.

बॉलीवुड में तरह तरह की फिल्में बनती आई हैं और स्क्रिप्ट की डिमांड पर सितारे कई तरह के सीन करते हैं. लेकिन बॉलीवुड में ऐसे कई सितारे हैं, जो अपनी इमेज के लिए नो किसिंग पॉलिसी को फॉलो करते रहे हैं. यानी सिंपल शब्दों में कहें तो इन स्टार्स ने ये तय किया था कि किसी फिल्म के लिए वो किसिंग सीन नहीं करेंगे. लेकिन जमाना बदला तो साथ ही नो किसिंग पॉलिसी भी बदल गई है. आज हम आपको उन फिल्मी सितारों के बारे में बताने रहे जा रहे हैं जो नो किसिंग पॉलिसी को फॉलो करते करते आखिरकार बड़े पर्दे पर किस कर बैठे. चलिए नजर डालते हैं लिस्ट में किन-किन फिल्म स्टार्स का नाम है.

तमन्ना भाटिया

हाल ही में ओटीटी पर स्ट्रीम हुई लस्ट स्टोरीज 2 में तमन्ना भाटिया को एक्टर विजय वर्मा को किस करते देखा गया. आपको बता दें कि तमन्ना भाटिया 18 साल से नो किसिंग पॉलिसी को फॉलो करती आई हैं और लेकिन इस फिल्म के लिए उन्होंने अपनी कसम आखिरकार तोड़ ही डाली.

अजय देवगन

शिवाय में अजय देवगन ने भी स्क्रिप्ट की डिमांड पर किस किया औऱ इसी के साथ उन्होंने पर्दे पर किस ना करने का अपना 25 साल पुराना नो किसिंग पॉलिसी तोड़ दिया और को स्टार एरिका कार के साथ किसिंग सीन किया.

शाहरुख खान

बॉलीवुड के बादशाह और रोमांस के सरताज शाहरुख खान भी इस कसम के लिए खूब परहेज करते थे, लेकिन कैटरीना कैफ के साथ आई फिल्म ‘जब तक है जान’ में उन्होंने किस ना करने की कसम तोड़ दी.

करीना कपूर खान

बॉलीवुड की ब्यूटी क्वीन करीना कपूर खान ने शादी से पहले किस सीन किए थे, लेकिन शादी के बाद उन्होंने अपने करियर में ऑनस्क्रीन किस न करने की कसम खाई. लेकिन अर्जुन कपूर के साथ आई उनकी फिल्म की एंड का में वो को स्टार को किस करती दिखीं क्योंकि कहानी की यही डिमांड थी.

ऐश्वर्या राय बच्चन

ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने करियर की शुरूआत में नो किस का क्लॉज प्रियारिटी पर रखा था, लेकिन धूम 2 में वो ऋतिक को किस करती नजर आईं और इसके बाद करण जौहर की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल में वो रणबीर कपूर को किस करती दिखीं.

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *