FA 2023 का फाइनल मुकाबला देखने पहुंचे विराट कोहली-अनुष्का शर्मा, वीडिया हुआ वायरल

FA 2023 का फाइनल मुकाबला देखने पहुंचे विराट कोहली-अनुष्का शर्मा, वीडिया हुआ वायरल

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और विराट कोहली का एक वीडियो सामने आया है जिसमें दोनों मैनचेस्टर यूनाइटेड और मैनचेस्टर सिटी के बीच खेले गए मैच का लुत्फ उठा रहे हैं।बॉलीवुड इंडस्ट्री के पावर कपल अनुष्का शर्मा और विराट कोहली आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं। दोनों अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर फैंस को कपल गोल्स देते हैं। हाल ही में एफए कप का फाइनल मुकाबला मैनचेस्टर यूनाइटेड और मैनचेस्टर सिटी के बीच खेला गया था, जिसे देखने अनुष्का शर्मा और भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली पहुंचे थे। इस दौरान का एक वीडियो सामने आया है जो कि इंटरनेट पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है। इस क्लिप में अनुष्का शर्मा और विराट कोहली चिल करते नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें :Zara Hatke Zara Bachke की सक्सेस के बाद सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे विक्की- सारा, पैपराजी को मिठाई बांटकर जताई खुशी

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने उठाया मैच का लुत्फ
दरअसल, अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को अपडेट करते हुए एक वीडियो शेयर किया है। इस क्लिप में आप देख सकते हैं अनुष्का शर्मा और विराट कोहली फुटबॉल मैच का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं। मैनचेस्टर सिटी के जीतते ही विराट कोहली और अनुष्का शर्मा झूम उठते हैं। बता दें कि मैनचेस्टर सिटी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया जिसमें विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को उनके नाम की सिटी टीम की जर्सी एक खास सन्देश के साथ गिफ्ट की जा रही है।

यहां देखें अनुष्का शर्मा और विराट कोहली का वीडियो:

 

इस मूवी में नजर आएंगी अनुष्का शर्मा
बताते चलें कि अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आती है। अनुष्का और विराट ने साल 2017 में शादी की थी। इससे पहले दोनों ने एक दूसरे को डेट किया था। अनुष्का शर्मा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो काफी समय से बॉलीवुड से दूर चल रही है। फिलहाल वो अपना सारा समय अपनी बेटी को दे रही है। लेकिन जल्द ही अनुष्का शर्मा चकड़ा एक्सप्रेस में नजर आने वाली हैं। फैंस को इस मूवी का बेसब्री से इंतजार है। इसके अलावा भी अनुष्का कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं।

ये भी पढ़ें :Shah Rukh Khan के हमशक्ल का वीडियो हुआ वायरल, लोग बोले- ‘ये तो 90 के दशक वाले एसआरके हैं’

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *