Dhanush ने तिरुपति बालाजी में मुंडवाया सिर, नए लुक को देख हैरान हुए फैंस

Dhanush ने तिरुपति बालाजी में मुंडवाया सिर, नए लुक को देख हैरान हुए फैंस

Dhanush New Look: साउथ के सुपरस्टार धनुष (Dhanush) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘तेरे इश्क में’ (Tere Ishq Mein) को लेकर काफी चर्चा में हैं। ‘तेरे इश्क में’ धनुष की साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म ‘रांझणा’ का सीक्वल है। इस फिल्म के जरिए धनुष और आनंद एल राय एक बार फिर से हाथ मिला रहे हैं। ‘तेरे इश्क में’ की अनाउंसमेंट के बीच हाल ही में धनुष अपने बच्चों के साथ तिरुपति बालाजी पहुंचे। जहां से उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। इन फोटोज में देखा जा सकता है कि धनुष ने अपना सिर मुंडवा लिया है।

ये भी पढ़ें : कभी अच्छे खाने को तरसती थी भारती सिंह, आज करोड़ों की हैं मालकिन, जानें नेटवर्थ 

सोमबार सुबह एक्टर धनुष अपने दोनों बच्चों यात्रा और लिंगा और माता-पिता के साथ तिरुपति मंदिर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने अपने बालों का दान दिया और अपने सिर मुंडवा लिया। तस्वीरों में धनुष क्लीन हैड शेव में नजर आ रहे हैं, इसके साथ ही उन्होंने गले में रुद्राक्ष की माला धारण कर रही है। फोटोज में धनुष का यह लुक देखकर हर कोई हैरान रह गया है।

धनुष की तस्वीरें हो रहीं वायरल

धनुष के नए लुक पर लोगों के रिएक्शन

D50 के लिए धनुष का नया लुक
एक्टर धनुष ने तिरुपति बालाजी में अपने बालों का दान दिया है। एक एक्टर के लिए बालों का दान देना सबसे बड़ा फैसला होता है। ऐसे में अब धनुष के इस नए लुक को लेकर लोग सोशल मीडिया पर तरह- तरह के कयास लगा रहे हैं। ट्विटर पर कुछ यूजर यह भी दावा कर रहे हैं कि ‘धनुष’ ने अपने नए प्रोजेक्ट D50 के लिए यह नया लुक अपनाया है। तो वहीं कुछ लोगों का कहना है कि धनुष के सिर मुंडवाने के पीछे उनकी अपकमिंग फिल्म है। बता दें कि एक्टर धनुष ने फिल्म ‘कैप्टन मिलर’ के लिए अपने बालों और दाढ़ी को बढ़ाया था। लेकिन ऐसे में जब फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है तो उन्होंने अपने सिर को मुंडवा लिया है।

ये भी पढ़ें : 48 साल की शिल्पा शेट्टी ने हाई थाई स्लिट ड्रेस में दिखाए अपने शानदार सिक्स पैक एब्स , फैंस ने बताया पटाखा 

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *