Charu Asopa और राजीव सेन का हुआ तलाक, 4 साल की शादी खत्म कर बोले- प्यार बना रहेगा…

Charu Asopa और राजीव सेन का हुआ तलाक, 4 साल की शादी खत्म कर बोले- प्यार बना रहेगा…

Charu Asopa Rajeev Sen Officially Divorced: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस चारू असोपा बीते काफी वक्त से अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर चर्चा में बनी हुई थीं। उनकी और राजीव सेन (Rajeev Sen) की शादी में उथल-पुथल मची हुई थी, जिसके बाद जनवरी में दोनों ने तलाक लेने का फैसला किया। आज चारू असोपा (Charu Asopa) और राजीव सेन के तलाक की आखिरी सुनवाई थी।

हैरत की बात तो यह है कि दोनों ने एक-दूजे से तलाक लेकर 4 साल की शादी खत्म कर ली है। इस बात की पुष्टि खुद राजीव सेन ने की है। उन्होंने तलाक के बाद चारू असोपा संग अपनी एक फोटो भी पोस्ट की और बताया किवे जियाना के माता-पिता के तौर पर आगे भी साथ रहेंगे।

चारू असोपा संग तलाक के बाद राजीव सेन ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट की। उन्होंने चारू असोपा संग फोटो शेयर कर लिखा, “यहां कोई भी अलविदा नहीं। बस दो लोग जो एक-दूसरे के साथ नहीं रह पाए। प्यार यूं ही बना रहेगा।

ये भी पढ़ें :गोवा बीच पर बिकिनी डांस करती दिखीं अजय देवगन की ऑनस्क्रीन पत्नी, वायरल हुई बोल्ड वीडियो और तस्वीरें..

हम अपनी बेटी के मां-बाप बनकर जियेंगे।” बता दें कि चारू असोपा और राजीव सेन के तलाक की सुनवाई साल के शुरुआत से ही चल रही थी। 8 जून को दोनों के तलाक की आखिरी सुनवाई होनी थी, लेकिन आज ही दोनों का तलाक भी हो गया। इस बात की पुष्टि खुद राजीव सेन ने ई-टाइम्स से बातचीत के दौरान की।

राजीव सेन ने अपने और चारू असोपा के तलाक का अपडेट देते हुए कहा, “हमारा तलाक हो गया है।” जहां राजीव सेन ने मीडिया के सामने अपनी बात रखी। वहीं तलाक के बाद अभी तक चारू असोपा का कोई बयान सामने नहीं आया है। यहां तक कि उन्होंने सोशल मीडिया पर भी कोई पोस्ट शेयर नहीं की है। बता दें कि चारू असोपा और राजीव सेन की शादी में बीते कई वक्त से खटपट चल रही है।

कई बार दोनों ने अपनी बेटी की वजह से साथ आने का भी फैसला किया था, लेकिन बात नहीं बन पाई। बीते साल चारू और राजीव ने एक-दूजे पर संगीन आरोप भी लगाए थे। राजीव ने बताया था कि चारू ने अपनी पहली शादी उनसे छुपाई। जबकी चारू का कहना था कि राजीव ने उनपर हाथ उठाया है।

ये भी पढ़ें :इंटरनेशनल शो के हिंदी वर्जन में सामंथा रुथ प्रभु प्रियंका चोपड़ा की मां का किरदार निभाती आएंगी नजर , देखे Photos Inside

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *