BB OTT 2 Winner : Elvish Yadav को आई Girlfriend Kirti Mehra की याद, कर रहे है Miss !
BB OTT 2 Winner : कीर्ति मेहरा सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर और फेमस यूट्यूबर हैं। हाल ही में हरजिंदगी को दिए इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बिग बॉस ओटीटी और एल्विश यादव से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर अपनी बात रखी। एल्विश यादव बिग बॉस ओटीटी 2 के टॉप कंटेस्टेंट्स में से एक हैं। शो के दौरान एल्विश को कई बार कीर्ति मेहरा का जिक्र करते हुए देखा जा चुका है।
कीर्ति मेहरा कौन हैं? (Who is Kirti Mehra)
कीर्ति मेहरा फेमस यूट्यूबर हैं। उन्हें डांस और ड्राइंग करना पसंद है। उन्होंने यूट्यूब पर कंटेंट डाल एक अलग पहचान बनाई है। हजारों की संख्या में लोग उन्हें फॉलो करते हैं। कीर्ति और एल्विश का रिश्ता बहुत खास है।
क्या कीर्ति मेहरा एल्विश यादव को सपोर्ट कर रही हैं? (Is Kirti Mehra Supporting Elvish Yadav)
कीर्ति मेहरा ने इंटरव्यू के दौरान बताया, “मैं एल्विश को सपोर्ट कर रही हूं। एक बात मैं बहुत टाइम से बोलना चाहती थी कि 18 से 26 साल की उम्र ऐसी होती है, जिसे आप कभी नहीं भूल सकते। आप कितने भी बूढ़े हो जाएं। इस उम्र में आप वो सारी चीजें करते हैं, जो आपको लाइफटाइम तक याद रहती है। फिर चाहे ब्रेकअप हो या कामयाबी।”
एल्विश यादव को कभी नहीं भूला सकती कीर्ति मेहरा (Elvish Yadav and Kirti Mehra Relationship)
कीर्ति मेहरा का कहना है कि उन्होंने अपनी लाइफ का बहुत सारा समय एल्विश के साथ निभाया है, इसलिए मैं उसे कभी भी नहीं भूल सकती। सपोर्ट भी कर रही हूं। बता दें कि सोशल मीडिया पर कीर्ति और एल्विश के फैनपेज उनसे जुड़े ढेर सारे वीडियोज और फोटोज शेयर करते हैं।
कीर्ति मेहरा ने बताया ‘KI’ का मतलब
View this post on Instagram
कीर्ति मेहरा का कहना है कि मुझे नहीं पता ‘KI’ कौन है। उन्होंने कहा, “उन्हें में 8 साल से जानती हूं। इसलिए मुझे उनकी सारी बातें पता हैं। अभी अंदर क्या हो रहा है मुझे नहीं पता, वो ऐसा क्यों बोल रहे हैं क्या सोच कर बोल रहे हैं। उन्होंने जब kilvish बोला तो पहले मुझे लगा कि मेरे लिए बोला है, पर ऐसा नहीं है। वो बाहर आएंगे, तो मैं जरूर पूछूंगी।
कीर्ति मेहरा और एल्विश यादव का रिश्ता
कीर्ति मेहरा और एल्विश यादव की पर्सनालिटी बहुत अलग है। कीर्ति ने कहा, “बहुत बार बात रखने में परेशानी या समझाने में दिक्कत होती थी, पर ऐसा बहुत कम हुआ है कि वो गलत होता था। मेरे अंदर थोड़ा बचपना था, मुझे चीजें समझ नहीं आती थीं और मैं उसकी बात मान लेती थी। कई बार वो भी मेरी बात मान लेता था। एल्विश प्रैक्टिकल चीजों को ज्यादा अच्छे से समझ पाते हैं।”
यूट्यूब के सलमान खान हैं एल्विश यादव: कीर्ति मेहरा
सलमान खान और एलविश की बिग बॉस के घर में हुई बातचीत पर उन्होंने कहा कि वो यूट्यूब का सलमान खान है। फैंस एल्विश के बारे में कुछ नहीं नहीं सुन पाते हैं। कीर्ति ने कहा कि एल्विश में अच्छी बात यह कि वो जिसको एक बार अपना मान लेता है, तो उसके लिए कुछ भी कर सकता है।