आशीष विद्यार्थी ने 60 साल की उम्र में की दूसरी शादी,पहली वाइफ का पोस्ट वायरल, जैसे टूट कर बिखर गया है एक पल में सब…
Ashish Vidyarthi: बॉलीवुड और टीवी के दिग्गज एक्टर आशीष विद्यार्थी अपनी दूसरी शादी के कारण चर्चा बटोर रहे हैं। एक्टर की शादी की खबर के बाद उनकी पहली पत्नी ने सोशल मीडिया पर क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है।आशीष विद्यार्थी ने 60 साल की उम्र में कोलकाता बेस्ड फैशन डिजाइनर संग शादी रचाई है। बीते दिन उनके शादी की जानकारी सामने आई, जिसके बाद से एक्टर की वेडिंग फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
किसके लिए शेयर किया पोस्ट ?
अब आशीष विद्यार्थी की पहली पत्नी राजोशी बरुआ उर्फ पिल्लो ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ पोस्ट शेयर किए हैं। उन्होंने किसी का नाम तो नहीं लिया, लेकिन अपने पोस्ट में ज्यादा सोचने और जिंदगी की उलझनों के बारे में बात की।
ये भी पढ़ें : Ankita Lokhande देने वाली हैं गुड न्यूज! साड़ी में छुपाया बेबी बंप
अब वक्त आ गया है कि आपको आशीर्वाद मिले
राजोशी ने एक और पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने किसी चीज को लेकर ज्यादा सोचने की वजहों को खत्म करके अपनी जिंदगी में शांति पाने की बात करती है। उन्होंने कहा, ‘हो सकता है कि अधिक सोचना और शक अभी आपके दिमाग से बाहर निकल गया हो।हो सकता है कि क्लैरिटी ने कन्फ्यूजन की जगह ले ली हो। हो सकता है कि शांति और धीरज आपकी जिंदगी को भर दे। आप काफी लंबे समय से मजबूत बने हुए हैं और अब वक्त आ गया है कि आपको आशीर्वाद मिले। क्योंकि आप ये डिजर्व करते हैं।’
View this post on Instagram
आशीष को पहली वाइफ से एक 23 साल का बेटा
हालांकि, राजोशी के इंस्टाग्राम पोस्ट पर लोग उनसे कई तरह के सवाल पूछ रहे हैं। लोग पूछ रहे कि क्या उनका तलाक हो गया है? वहीं आशीष और राजोशी का एक 23 साल का एक बेटा अर्थ विद्यार्थी भी है। आशीष की दूसरी वाइफ गुवाहाटी की रहने वाली हैं और एक बिजनसवुमन हैं। कोलकाता में वह एक अपस्केल फैशन स्टोर चलाती हैं।
ये भी पढ़ें : प्रिंसेस लुक में कान्स पहुंचीं अदिति राव हैदरी, फोटोज देख फैंस हुए दीवाने