Anupama 18 May Spoiler: अनुपमा से सारे हक छीन लेगी माया, समर की शादी में होगा हंगामा

Anupama 18 May Spoiler: अनुपमा से सारे हक छीन लेगी माया, समर की शादी में होगा हंगामा

Anupama 18 May Written Update: स्टार प्लस के हिट सीरियल ‘अनुपमा’ में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने के लिए मिल रहा है। रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना स्टारर इस सीरियल में मेकर्स ऐसे-ऐसे ट्विस्ट लेकर आ रहे हैं, जिस वजह से कहानी में रोज नया हंगामा हो रहा है। सीरियल के बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि अनुज और अनुपमा आमने सामने आते हैं लेकिन दोनों के बीच कुछ भी बात नहीं होती। हैरानी की बात तब होती है जब छोटी अनु भी अनुपमा से ठीक से बात नहीं करती और माया को ‘मां’ कह देती है। सीरियल में ड्रामा यहीं शांत नहीं होगा। अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में भी खूब सारा रायता फैलेगा।

माया संग पूजा में बैठेगा अनुज
टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) के अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि अनुज और माया के बाद अनुपमा भी शाह हाउस में पहुंच जाएगी। यहां पर एक दम सन्नाटा देखकर अनुपमा शादी के जश्न की बात करेगी और पूजा शुरू करने के लिए कहेगी। इस दौरान काव्या और किंजल भी उसका साथ देगी। यहां पर ड्रामा तब शुरू होगा जब पूजा में अनुज के साथ अनुपमा की जगह माया बैठ जाएगी। ऐसा होते देख घरवालों के होश उड़ा जाएंगे। अनुज भी माया को रोक नहीं पाएगा।

ये भी पढ़ें : किसी बार्बी डॉल से कम नहीं हैं रोहित शर्मा की बेटी समायरा, क्यूटनेस पर फ़िदा है पूरा इंटरनेट

अनुज-अनुपमा की नजदीकियों से जलेगी माया
सीरियल में आगे देखने के लिए मिलेगा कि पूजा शुरू होने पर अनुपमा अनुज के पीछे बैठ जाएगी। इस दौरान घर का हर सदस्य अनुपमा की हालत पर उदास होगा। अनुपमा भी अपनो ख्यालों में खोई होगी। तभी तो जब उसे पंडित जी फूल लाने के लिए कहेंगे, तो वह सुनेगी नहीं। वहीं, कहानी देखने के लिए मिलेगा कि जब अनुपमा पंडित जी के कहने पर फूल लेकर आएगी तब उसका पैर गद्दे में अटक जाएगा और वह गिरने लगेगी, लेकिन उसे अनुज बचा लेगा। दोनों को यूं नजदीक देख माया जल उठेगी और अपनी बीमारी का बहाना करके अनुज को अपनी तरफ बुला लेगी।

डिंपल पर फूटेगा पाखी का गुस्सा
‘अनुपमा’ के अगले एपिसोड में आप आगे देखेंगे कि परेशान होकर अनुपमा वहां से चली जाएगी और फिर काव्या उससे बात करेगी। दूसरी तरफ पाखी भी गुस्से में होगी। वह बार-बार डिंपल को सुनाने की बात करेगी, तभी उसके सामने डिंपल आ जाएगी। इसके बाद पाखी का सारा गुस्सा डिंपल पर निकल जाएगा। वह डिंपल से साफ कहेगी कि तुम्हारी वजह अनुज यहां आए हैं और माया भी यहां आई है। इस दौरान दोनों की बीच बहस होगी, लेकिन किंजल चीजों को संभाल लेगी। कुल मिलाकर अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड (Anupama Latest Episode) में भयंकर तमाशा होने वाला है।

ये भी पढ़ें : बर्थडे के अगले दिन ही Sara Ali Khan संग रोमांटिक हुए Vicky Kaushal, वीडियो देख कटरीना को होगी जलन 

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *