बॉलीवुड एक्ट्रेस संगीता बिजलानी सलमान खान से करना चाहती थी शादी, इस अभिनेत्री की वजह से दोनों का टूटा रिश्ता
बॉलीवुड के मशहूर और दिग्गज अभिनेता सलमान खान को आप सभी भाईजान के नाम से भी जानते हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री हर तरफ भाईजान का ही क्रेज रहता हैं. बात करे एक्ट्रेस संगीता बिजलानी की तो उन्होंने 80 में ही मिस इंडिया का खिताब जीत लिया था, और संगीता 90 को दशक की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक हैं.
आपको बता दें कि सलमान और संगीता एक दूसरे को लगभग 8 साल डेट भी कर चुके हैं. संगीता ने साल 1988 में फिल्म “कातिल” से इंडस्ट्री में डेब्यू भी कर लिया था. तब सलमान उन दिनों कोई स्टार नहीं थे. इन दोनों ने साल 1994 में एक दूसरे से शादी करने का फैसला भी कर लिया था.
इस वजह से टूटा था रिश्ता: मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सलमान खान उस दौरान एक्ट्रेस सोमी अली को डेट करना शुरू कर दिया था जिसका पता संगीता को चल गया था. संगीता ने इसी कारण सलमान से सारे रिश्ते खत्म कर दिए थे. ये बात उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में बताया था. संगीता और सलमान शादी के बंधन में बंधने वाले ही थे. तभी दोनों ने एक दूसरे से रिश्ता तोड़ लिया.
सलमान खान ने खुद किया इस बात का खुलासा: आपको बता दें कि करण जौहर के शो “कॉफी विद करण” के एक एपिसोड में सलमान खान एक गेस्ट के रूप में आए हुए थे. तभी सलमान खान ने इस बात का खुलासा करते हुए बताया था कि उनकी शादी संगीता बिजलानी से 24 मई साल 1994 में टाय हो गई थी. हालांकि किसी कारण शादी होते होते रह गई.
आपको बता दें कि सलमान और संगीता आज एक अच्छे दोस्त हैं. संगीता को अक्सर सलमान के घर आते जाते देखा गया है. बता दें कि इस समय सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म “टाइगर 3” की शूटिंग में व्यस्त हैं.