दलजीत कौर कर रही हैं दूसरी बार शादी, BB16 में एक्स शालीन भनोट की वजह से कई बार उछला एक्ट्रेस का नाम

दलजीत कौर कर रही हैं दूसरी बार शादी, BB16 में एक्स शालीन भनोट की वजह से कई बार उछला एक्ट्रेस का नाम

बिग बॉस की कंटेस्टेंट रह चुकी टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुकी हैं और हाल ही में अपनी सगाई और दूसरी शादी को लेकर चर्चाओं में हैं।

एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपने मंगेतर निखिल पटेल के साथ तस्वीर शेयर करते हुए अपनी लाइफ की नई जर्नी के बारे में शेयर किया है। एक्ट्रेस शादी के बाद विदेश में अपने बेटे के साथ सेटल होंगी। एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने इंटरव्यू में कहा भी है कि उन्होंने पहले भी लोगों को डेट किया है, लेकिन शादी तक पहुंचने के लिए जरूरी था कि वो अपने बेटे के लिए एक अच्छा पिता ढूंढे।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by DALLJIET KAUR ੴ (@kaurdalljiet)

 

वैसे दलजीत पिछले कुछ दिनों से बिग बॉस 16 में टॉप 6 में पहुंच चुके एक्टर और एक्स हस्बेंड शालीन भनोट की वजह से भी सुर्खियों में रही है। घर में हुए झगड़ों के दौरान कभी अर्चना तो कभी टीना ने शालीन भनोट को खरी खोटी सुनाते हुए एक्ट्रेस के साथ उनके व्यवहार पर कटाक्ष किया था। इस बात से शालीन भनोट हर बार काफी ज्यादा चोटिल होते दिखे। इसके लिए सलमान ने उन्हें समझाया भी था कि जो पास्ट था वो अब आगे बढ़ चुकी है। शालीन से फािट के बाद भी टीना और प्रियंका ने बिना नाम लिए एक्ट्रेस के बारे में बात की है। प्रियंका ने टीना से कहा था कि नाम मत लो, मेरी दोस्त है। इसपर टीना ने कहा था, मेरी भी दोस्त है वो।

दलजीत और शालीन ने साल 2007 में शादी की थी और फिर दोनों के बीच बहुत अनबन के बाद इस कपल ने 2013 में अपनी राहें अलग कर ली थी।

 

दलजीत कौर जिन्‍हें दलजीत भनोट के नाम से भी जाना जाता है, एक भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री हैं। वह मुख्य रूप से कुलवधू में नियती, इस प्यार को क्या नाम दूँ में अंजलि और काला तीखे में मंजरी के चित्रण के लिए जानी जाती हैं उन्होंने अपने साथी शालीन भनोट के साथ नच बलिए 4 भी जीता है।

 

दलजीत और शालीन की मुलाकत एक शो के सेट पर हुई थी। धीरे-धीरे दोनों के मिलने का सिलसिला बढ़ने लगा और बात मोहब्बत तक आ पहुंची। लंबे समय तक एक दसरे को डेट करने के बाद शालीन और दलजीत ने परिवार वालों की मौजूदगी में एक दूसरे के साथ सात फेरे लिए। शुरुआत में दोनों का रिश्ता बहुत खूबसूरत चला। तीन साल बाद दलजीत ने बेटे को जन्म दिया लेकिन इसके कुछ समय बाद दोनों के रिश्तों में दरार आने लगी। दोनों के बीच काफी नोंकझोक होने लगी। दलजीत अपनी शिकायत में शालीन को एक एग्रेसिव नेचर का इंसान भी बता चुकी हैं।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *