बड़ा झटका! अब ATM से पैसे नहीं निकले तो भी देना होगा एक्स्ट्रा चार्ज, इस बैंक ने ग्राहकों के लिए लागू किया नया नियम…
ATM Cash Withdrawal Changes: अगर आपके पास ATM है तो ये खबर आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित हो सकती है। दरअसल ATM रखने वालों को पैसा निकालना काफी महंगा साबित होने वाला हैं क्यों कि एटीएम से पैसा निकालने की फ्री सीमा के खत्म होने के बाद ज्यादा कीमत देनी होगी। जानकारी के लिए बता दें देश के सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक ने एटीएम से पैसे निकालने के नियम में कुछ बदलाव किया है। अब बैंक सभी एटीएम कार्ड धारकों से 20 से 22 रुपये वसूलेगी। ये चार्ज अलग-अलग बैंक के आधार पर हो सकेत हैं।
फटाफट जानें किस बैंक के क्या है नियम
ये भी पढ़ें : Gold Silver Price:सोना एक बार फिर हुआ सस्ता,सोना 35,324 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खरीदें
SBI- अगर आप मैट्रो सिटी में रहते हैं तो आपको फ्री लेनदेन की संख्या 3 मिलती है। SBI ATM में फ्री सीमा से ज्यादा निकासी पर 10 रुपये का चार्ज लगता है। दूसरे बैेंकों के ATM से पैसे निकालने पर 20 रुपये का चार्ज लगता है। शुल्क के साथ में उसमें GST भी लिया जाता है।
PNB:- PNB ATM में एक महीने में 5 ट्रांसजैक्शन फ्री में मिलते हैं इसके बाद किसी ट्राजैक्शन के लिए 10 रुपये का चार्ज और PNB के अलावा दूसरी बैंकों के ATM से ट्रांजैक्शन का नियम अलग है। 1 महीने में मैट्रो सिटी में 3 मुफ्त ट्राजैक्शन और गैर मैट्रो सिटी में 5 मुफ्त ट्रांजैक्शन का नियम रखा गया है। दूरे बैंक के एटीएम से पैसे निकालने के लिए 20 रुपये का चार्ज लगता है।
एक्सिस बैंक:- Axis Bank के ATM से हर महीने में 5 फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन मुफ्त मिलते हैं मैट्रो शहरों में फाइनेंशियल औऱ नॉन फाइनेंशियल पर 3 लेनदेन मुफ्त हैं। वहीं दूसरे शहरों में 5 ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। लिमिट के बहार ट्रांजैक्शन करने पर 21 रुपये का चार्ज लगेगा।
ये भी पढ़ें : EPFO ने दी बड़ी राहत…इस तारीख तक पेंशन का मौका,पेंशन वाली स्कीम का ले लाभ